भारत में टेस्ला का विस्तार, गुरुग्राम में आज खुला पहला टेस्ला सेंटर, जानें डिटेल्स
et November 27, 2025 07:42 PM
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के बड़े और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपना कारोबार शुरू कर चुकी है. ईवी कार निर्माता कंपनी टेस्ला की कारें अब भारत में भी बिकने लगी हैं. अभी फिलहाल भारत में एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के दो शोरूम मौजूद हैं. यह शोरूम मुंबई और दिल्ली में मौजूद हैं. इन दो शोरूम के बाद अब ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला टेस्ला सेंटर भी खोल लिया है. भारत में टेस्ला का पहला टेस्ला सेंटर आज खोला गया है.
भारत में पहला टेस्ला सेंटर
भारत में टेस्ला का पहला टेस्ला सेंटर हरयाणा के गुरुग्राम में आज खोला गया है. गुरुग्राम में यह टेस्ला सेंटर आर्केड बिजनेस पार्क, सेक्टर 48 में खोला गया है. आपको बता दें कि टेस्ला का यह सेंटर भारत में अब तक का सबसे बड़ा और एडवांस केंद्र है, यहां पर रिटेल, आफ्टर-सेल्स सर्विस, डिलीवरी और चार्जिंग स्टेशन जैसी कई सर्विस लोगों को मिलेगी.
इस मौके पर टेस्ला इंडिया के जनरल मैनेजर शरद अग्रवाल ने कहा कि हम भारत में अपना पहला ऑल-इन-वन टेस्ला सेंटर खोल रहे हैं, जहां अनुभव केंद्र, सर्विस, डिलीवरी और चार्जिंग सब कुछ एक साथ मिलेगा. हमारा लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक ड्राइविंग को आसान और सुविधाजनक बनाना है.
टेस्ला के इस सेंटर में लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी को अच्छे से जान सकते हैं और साथ में टेस्ला के मॉडल Y की टेल्ट ड्राइव भी ले सकते हैं.
भारत में टेस्ला शोरूम
अब तक भारत में टेस्ला के दो शोरूम मौजूद है. टेस्ला ने जुलाई के महीने में मुंबई और दिल्ली में अपना शोरूम खोला था. शोरूम खोलने के बाद टेस्ला ने तीन चार्जिंग साइटें भी शुरू की.
टेस्ला ने अभी भारत में अपनी Model Y ईवी के दो वेरिएंट पेश किए हैं. भारत में टेस्ला की ईवी की कीमत की बात करें तो टेस्ला की Model Y ईवी की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है. वहीं Model Y ईवी के दूसरे वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये है. इन कारों पर 70 प्रतिशत इंपोर्ट शुल्क लगाया जा रहा है, जिस कारण से यह Model Y ईवी दुनिया की सबसे महंगी ईवी बनी हुई है. अमेरिका के मुकाबले भारत में इन ईवी की कीमत 30 प्रतिशत ज्यादा है.