Sarkari Naukri: ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, JKSSB ने जारी किया नोटिफिकेशन, 92 हजार रुपये महीना तक मिलेगा वेतन
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 01:42 AM

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट बनने का मौका है. इस भर्ती के लिए जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं इस पद पर सैलरी की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को 92 हजार रुपये महीना तक का वेतन दिया जाएगा.

आइए जानते हैं कि जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) के फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. कौन आवेदन कर सकता है? कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

600 पदों पर भर्ती, 8 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदाें पर भर्ती के लिए 8 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 6 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjkssb.nic.in पर जाएं.
  • पहली बार jkssb भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें.
  • आवेदन फाॅर्म खुलेगा, उसे मांगी गई जानकारी के अनुरूप भरें.
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें.
  • फीस भरते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकालर अपने पास रखें.
सैलरी 92300 रुपये महीना, जानें कैसे होगा चयन

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए 18 से 40 साल की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर सैलरी की बात करें तो92300 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. वहीं इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी. उसकी मेरिट के आधार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिर फाइनल सिलेक्शन होगा.

कौन कर सकता है आवेदन

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबर अनिवार्य हैं. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 45 फीसदी नंबरों के साथ आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण ये है कि इस भर्ती के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास जम्मू कश्मीर का वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो. उन्हें फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख यानी कट-ऑफ तारीख 6 जनवारी 2026 तक डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.

ये भी पढ़ें-Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी दाखिला क्यों माना जाता है टेढ़ी खीर, फीस-दस्तावेज, क्राइटेरिया से जुड़े नियम जान लें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.