IIM Free Courses:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का डर नौकरीपेशाओं को ज्यादा डर रहा है. माना जा रहा है कि AI की वजह से बड़ी संख्या में नौकरी जा सकती हैं. इस बीच कई एक्सपर्ट नौकरीपेशाओं को AI लर्निंग की सलाह दे रहे हैं. इसको लेकर एक बड़ी खुशखबरी है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) बेंगलुरु से 60 फ्री कोर्स इस दौर में फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जिनमें से कई कोर्स AI लर्निंग में मददगार हैं. विशेष ये हैं कि IIM बेंगलुरु के इन फ्री कोर्सों को नौकरी में रहते हुए भी किया जा सकता है. तो वहीं पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए भी ये कोर्स बेहद शानदार हैं.
आइए जानते हैं कि IIM बेंगलुरु कौन से फ्री कोर्स शुरू करने जा रहा है? इन काेर्सों में कैसे दाखिला लिया जा सकता है. इस पूरे मामले को विस्तार से समझेंगे.
SWAYAM पोर्टल पर कोर्स, जनवरी से करें आवेदनIIM बेंगलुरु ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के SWAYAM पोर्टल के साथ मिलकर 60 कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सों में दाखिला के लिए अब जनवरी 2026 से आवेदन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन SWAYAM पोर्टल पर जाकर फ्री में कराया जा सकता है. वहीं विशेष ये है कि ये कोर्स पूरी तरह से फ्री हैं. हालांकि जिन अभ्यर्थियों को इन कोर्सों को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट चाहिए होगा, उन्हें 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वह एग्जाम शामिल होने के बाद सर्टिफिकेट के पात्र होंगे.
कुल जमा इन कोर्सों को नौकरीपेशा और नौकरी खोज रहे अभ्यर्थी घर या ऑफिस से कर सकते हैं. वह भी बिना किसी फीस के इन कोर्सों को किया जा सकता है.
IIM बेंगलुरु ये प्रमुख कोर्स शुरू कर रहाIIM बेंगलुरु के इन कोर्सों में कुछ कोर्स AI पर कॉम्प्रिहेंसिव प्रोग्राम हैं, जो टेक्स्ट, विजुअल और मल्टीमीडिया डेटा से निपटने वाले सेक्टर्स के लिए बहुत जरूरी हैं. ये कोर्स जेनरेटिव AI की बेसिक बातें, इंडस्ट्रीज में इसके एप्लीकेशन और डीप लर्निंग फाउंडेशन के बारे में बताते हैं. तो वहीं अभ्यर्थियों को एल्गोरिदम की स्टडी करने, मशीनों को कंटेंट बनाने, क्रिएटिव सॉल्यूशन बनाने में मदद करते हैं.