छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट में 238 पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट अनाउंस की गई है। इस साल, सबसे ज़्यादा वैकेंसी—51 पोस्ट—नायब तहसीलदार के लिए हैं, इसके बाद चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (क्लास C) के लिए 29 पोस्ट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (DSP) के लिए 28 पोस्ट हैं। पिछले सालों की तरह, कुल वैकेंसी 200–250 के बीच रहेगी, जो राज्य में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की लगातार डिमांड को दिखाता है।
दूसरे बड़े पोस्ट
रिक्रूटमेंट में ये भी शामिल हैं:
चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (क्लास B) के लिए 18 पोस्ट
स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए 14 पोस्ट
स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के लिए 16 पोस्ट
डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 12 पोस्ट
एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के लिए 11 पोस्ट
असिस्टेंट कमिश्नर (स्टेट टैक्स) के लिए 10 पोस्ट
ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 30 दिसंबर 2025 को रात 11:59 बजे तक चलेगा।
उम्र का क्राइटेरिया
जनरल कैटेगरी के लिए उम्र की लिमिट 21 से 30 साल है।
छत्तीसगढ़ के रहने वालों के लिए उम्र की ऊपरी लिमिट 40 साल है।
SC/ST/OBC कैटेगरी, महिलाओं, विधवाओं/तलाकशुदा लोगों, एक्स-सर्विसमैन और दिव्यांग लोगों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट मिलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ज़रूरी है। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स प्रीलिमिनरी एग्जाम दे सकते हैं, लेकिन उनके पास मेन एग्जाम से पहले डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
रिक्रूटमेंट प्रोसेस में तीन स्टेज होते हैं:
प्रिलिमिनरी एग्जाम
मेन एग्जाम
इंटरव्यू
फाइनल मेरिट लिस्ट 1500 मार्क्स (लिखे हुए एग्जाम और इंटरव्यू के कुल स्कोर) के आधार पर तैयार की जाएगी। एप्लीकेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही लिए जाएंगे।
करेक्शन विंडो
31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक फ्री करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
3 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक पेड करेक्शन की सुविधा मिलेगी।
प्रीलिम्स एग्जाम 22 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगा, और मेन एग्जाम 16 से 19 मई 2026 तक होगा।