दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थिक रेल म्यूजियम काफी प्यारा है और यहां आपको टॉय ट्रेन देखने को मिल जाएंगी. इसके अलावा स्टीम इंजन, राजसी ट्रेन कोच, पुरानी टिकटिंग मशीन, रेलगाड़ी मॉडल और रेलवे से जुड़े हिस्टोरिकल चीजें भी देखने को मिल जाएंगी. यहां आकर आप टॉय ट्रेन का सफर तो जरूर तय करें. बच्चों को घूमाने के लिए ये एक अच्छी जगह है.
कनाट प्लेस में ये म्यूजियम अभी हाल के दिनों में ही बना है, लेकिन कम समय में ये काफी पॉपुलर हो गया है. यहां आपको विज्ञान और Optical Illusion का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. यहां ऐसे रूम, इंस्टॉलेशन और एक्टिविटी जोन हैं जहां दिमाग और आंख दोनों घूम जाती हैं.
यह भारत सरकार का प्रमुख नेशल आर्ट म्यूजियम है, जहां आपको आधुनिक भारत की कला का विशाल संग्रह देखने को मिलता है. म्यूजियम में राजा रवि वर्मा, अमृता शेरगिल, अबनिंद्रनाथ टैगोर, हुसैन और कई महान कलाकारों आर्ट देखने को मिलती है. बच्चों के लिए ये एक अच्छी जगह है.
किरण नादर म्यूजियम दिल्ली का एक प्रमुख प्राइवेट आधुनिक कला संग्रहालय मे से एक है. यहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय आधुनिक व समकालीन कलाकारों की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और मूर्तियां देखने को मिलती हैं. यहां पर आर्ट कॉम्पिटिन, पैनल डिस्कशन और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं. ये म्यजियम दिल्ली के साकेत में स्थित है.