तिहाड़ जैसी जेल! कितना खतरनाक है उस अडियाला जेल का इतिहास, जहां बंद हैं इमरान खान
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 03:42 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अडियाला जेल में बंद हैं. अब परिवार दावा कर रहा है कि इमरान खान को काफी बुरे हालातों में रखा जा रहा है. साथ ही उनकी बहनों ने भाई की सेहत और स्थिति पर चिंता जताई है. परिवार का कहना है कि इमरान खान से मुलाकात नहीं करने दी जा रही है. जहां इस समय इमरान खान अडियाला जेल में बंद हैं. चलिए समझते हैं कि यह जेल कितनी खतरनाक है और इसका इतिहास क्या है. पाकिस्तान के डॉन ने इस जेल को भारत की तिहाड़ जेल जैसा कहा है.

सेंट्रल जेल रावलपिंडी, जिसे अडियाला जेल के नाम से भी जाना जाता है. यह जेल पाकिस्तान के सबसे खतरनाक और हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए कुख्यात है. इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, जब उन्हें कई भ्रष्टाचार मामलों में सजा सुनाई गई थी. जिस जेल में उन्हें रखा गया है, उसमें चरमपंथियों और आतंकवादियों से लेकर अपराध सिंडिकेट के सरगनाओं, विदेशी कैदियों, मौत की सजा पाए कैदियों और देश की सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों तक, हर तरह के खतरनाक कैदी रखे जाते हैं.

कितना खतरनाक है जेल का इतिहास

इस जेल का इतिहास देखें तो अप्रैल 1979 में पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी परिसर के अंदर फांसी दी गई थी. उनकी मौत के बाद जनरल जिया-उल-हक ने इस सुविधा को आधुनिक बनाने के लिए खेल के मैदान, पुनर्वास कार्यक्रम और शैक्षणिक योजनाएं जोड़ीं.

पंजाब प्रिजन्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, अडियाला जेल की क्षमता सिर्फ 1,900 कैदियों की थी, लेकिन वर्तमान में यहां लगभग 6 हजार कैदी, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, रखे जाते हैं.

भीड़भाड़ और भयावह हालात

अत्यधिक भीड़ ने हजारों कैदियों को खराब हवादार, अंधेरी कोठरियों में धकेल दिया है, जहां बीमारी, कुपोषण और कभी-कभी मौत का खतरा बना रहता है. भले ही जेल कानून के अनुसार मांस, चावल और मिठाई वाला भोजन अनिवार्य है, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है. खाद्य गुणवत्ता अक्सर घोटालों और खराब आपूर्तिकर्ताओं की वजह से बेहद निम्न स्तर की होती है.

एक कैदी ने डॉन को बताया: मांस में पकाने के तेल की जगह डीजल जैसी बदबू आती है. पीने का पानी बोरवेल से मिलता है, जिससे कैदियों को कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है.

सुरक्षा की वजह से मोबाइल सेवाएं बंद

जेल अधिकारियों के अनुरोध के बाद जिला प्रशासन ने 5 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल सेवाएं बंद कर दीं — जो पास के गांव गोरखपुर तक जाती हैं. आस-पास की बस्तियों की भी नियमित तलाशी ली जाती है, ताकि संभावित संदिग्धों का पता लगाया जा सके.

अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में भी आ चुकी है अडियाला जेल

अडियाला जेल तब भी वैश्विक चर्चा में आई थी जब प्रिंस चार्ल्स ने इसे देखा था. उस समय ब्रिटिश नागरिक मिर्ज़ा ताहिर, जो मौत की सजा पर थे, अपनी फांसी का इंतजार कर रहे थे.
बाद में तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने उनकी सजा कम कर दी और उसे उम्रकैद में बदला गया, जिसके बाद उन्हें ब्रिटेन भेज दिया गया.

इमरान की बहनों ने किया आरोप लगाया?

इमरान खान की बहनें — नौरिन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उज़्मा खान — पहले यह आरोप लगा चुकी हैं कि उन्हें पिछले तीन हफ्तों से अपने भाई से मिलने की अनुमति नहीं मिली और जेल परिसर के बाहर मुलाकात के प्रयास के दौरान उन पर क्रूरता से हमला किया गया.

दो दिन तक ऑनलाइन चर्चा का केंद्र इमरान खान ही रहे, जब अफगान मीडिया आउटलेट ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री हिरासत में मर गए हैं. अफगानिस्तान टाइम्स ने कहा कि 72 वर्षीय नेता ने कथित कुप्रवर्तन के कारण दम तोड़ दिया और उनका शव जेल से बाहर ले जाया गया.

जेल अधिकारियों ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा, अडियाला जेल से उनकी ट्रांसफर संबंधी रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है. वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा मिल रही है. सरकारी अधिकारियों ने भी इन दावों को खारिज किया. इसके बाद अलीमा खान और PTI समर्थकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया, जब पुलिस ने भरोसा दिलाया कि मुलाकात की व्यवस्था की जाएगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.