कहना मुश्किल है कि बाबर आजम पुरानी लय में लौट आए हैं या फिर पिछला शतक सिर्फ एक तुक्का था. पिछले करीब दो-ढाई साल से बाबर आजम की फॉर्म पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा मसला बनी हुई है और ये फिलहाल ये स्थिति बरकरार दिख रही है क्योंकि वो एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए. (Photo: Getty Images)
बाबर आजम का ये हाल हुआ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के छठे मैच में. इस मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम चौथे ओवर में ही क्रीज पर उतर आए थे. मगर इसी ओवर में वो पवेलियन भी लौट गए क्योंकि तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने उन्हें दो गेंदों के अंदर ही आउट कर दिया. (Photo: PTI)
इस सीरीज में ये दूसरा मौका था, जब बाबर 0 पर आउट हुए थे. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उनका खाता नहीं खुला था. वहीं पिछले 30 दिनों में तीसरी बार और पिछले 10 टी20 मैच में वो चौथी बार बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. (Photo: Getty Images)
जहां तक मैच का सवाल है तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान 178 रन ही बना सका और 6 रन से हार गया. इसके साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना पाकिस्तान से ही होगा. (Photo: PTI)