पहली बार… IPL चैंपियन भारतीय स्टार की बांग्लादेशी T20 लीग में एंट्री, BPL ऑक्शन में पेश की दावेदारी
Sanjeev Kumar November 28, 2025 05:23 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है. इसका इंतजार सभी को है क्योंकि फिर पता चलेगा कि किस टीम में कौन से नए खिलाड़ी हैं. मगर इससे पहले एक और ऑक्शन ने अब फैंस का ध्यान खींचा है. खास तौर पर भारतीय क्रिकेट फैंस, क्योंकि पहली बार इस लीग के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपना नाम भेजा है. ये है बांग्लादेश प्रीमियर लीग, जिसमें कई साल बाद खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है और पहली बार किसी भारतीय क्रिकेटर ने अपना नाम इसमें लिखवाया है. ये खिलाड़ी हैं लेग स्पिनर पीयूष चावला.

BPL ऑक्शन में उतरेंगे पीयूष चावला

बांग्लादेशी टी20 लीग में 12 साल के बाद खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. 30 नवंबर को 6 टीम वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी और इसके लिए 245 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मगर हर किसी का ध्यान खींचा टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने. ये पहला मौका है जब कोई भारतीय खिलाड़ी BPL में खेलने का दावेदार नजर आ रहा है.

36 साल के पीयूष चावला ने जून 2025 में ही भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास का ऐलान कर दिया था. यानि इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही उन्होंने घरेलू भारतीय क्रिकेट और IPL से भी खुद को अलग करने का फैसला किया था. इसका ही असर है कि वो अब विदेशी लीग में खेल रहे हैं और इसके चलते ही वो BPL के ऑक्शन में उतर रहे हैं. BCCI की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम हैं कि जब तक वो IPL समेत भारतीय क्रिकेट में सक्रिय हैं, किसी अन्य विदेशी लीग में नहीं खेल सकते.

ये खिलाड़ी खेल चुके विदेशी लीग

चावला ने इन सभी शर्तों को पूरा किया है और इसलिए वो अब BPL में खेलते दिखेंगे. किसी विदेशी लीग में खेलने वाले वो पहले भारतीय नहीं हैं. उनसे पहले दिनेश कार्तिक, प्रवीण तांबे, उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ी भी रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग में खेल चुके हैं लेकिन BPL का रुख पहली बार किसी हिंदुस्तानी ने किया है. टीम इंडिया के लिए 35 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पीयूष 2011 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे. वहीं 2014 में IPL जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता में भी उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.