Kiara & Sidharth: जन्म के 4 महीने बाद कियारा आडवानी ने बेटी का रखा नाम, क्या आप जानते हैं इसका मतलब?
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 05:42 PM

Sidharth Malhotra and Kiara Advani Dughter Name: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़ियां ऐसी हैं जो पहले प्रोफेशनल फ्रंट पर बनीं इसके बाद इन जोड़ियों ने पर्सनल लेवल पर भी अपने रिश्तों को आगे बढ़ाया. इसका एक उदाहरण है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी. दोनों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और साल 2021 में एक साथ फिल्म का हिस्सा रहे थे. दोनों शेरशाह फिल्म में काम करते नजर आए थे. इस फिल्म ने कापी अच्छा परफॉर्म किया था और यही वो फिल्म थी जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां आनी भी शुरू हो गई थीं.

साल 2023 में कपल ने शादी कर ली और 2025 में एक्ट्रेस ने पहली बेटी को जन्म दिया. अब जन्म के 4 महीने बाद ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम भी दे दिया है. खुद कपल ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर ली है. सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी बेटी का नाम सरायारह मल्होत्रा रखा है. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फैंस दे रहे कपल को बधाई

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. उन्होंने बेटी के नन्हें पैर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारी दुआओं से हमारी बाहों तक, हमारी चाहत हमारी राजकुमारी, सरायाह मल्होत्रा.’ इस फोटो के शेयर करने के बाद से ही फैंस कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- बहुत खूबसूरत नाम है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ढेर सारी बधाई. एक अन्य शख्स ने लिखा- लाडो रानी. एक दूसरे शख्स ने लिखा- प्यारी परी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान.

क्या होता है सरायाह का मतलब?

कियारा और सिद्धार्थ की बेटी का नाम बहुत यूनिक है और इसके कई सारे मतलब होते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभु के सेवक को भी सरायाह कहकर पुकारा जाता है वहीं दूसरे तरफ इश्वर की विजय को भी सरायाह ही कहते हैं. इसके अलावा कुछ अर्थों में राजकुमारी को भी सरायाह करकर बुलाया जाता है. इसका छंद विच्छेद अगर करें तो इस नाम में ‘साराह’ का अर्थ होता है लगातार बढ़ते जाना. वहीं दूसरी तरफ ‘याह’ का तात्पर्य प्रभु के संक्षिप्त रूप से भी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.