Upcoming Movie: कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर संग एक्शन मोड में टाइगर श्रॉफ, बागी 4 के बाद खतरनाक स्टंट्स को हो जाइए तैयार
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 05:42 PM

Tiger Shroff Upcoming Film Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी अपने पिता की तरह कम समय में ही बड़ा नाम बना लिया है. उन्हें इंडस्ट्री में अभी एक दशक के करीब हुआ है और यूथ के बीच उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी यूएसपी एक्शन फिल्में हैं और उनकी एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया है. मगर साल 2025 उनके लिए ज्यादा लकी साबित नहीं हो सका. उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी की फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में साल 2025 में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म का ये पार्ट कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए के आसपास का था जबकी फिल्म इसके जवाब में केवल 65-67 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकी थी और फ्लॉप साबित हुई थी. ये इस फ्रेंचाइजी की सबसे विफल फिल्म रही. मगर इसके बाद भी टाइगर श्रॉफ ने एक्शन का दामन नहीं छोड़ा है. उनकी अपकमिंग फिल्म भी एक एक्शन मूवी होने वाली है. इसपर कुछ अपडेट्स भी आ गए हैं.

कॉमेडी डायरेक्टर संग एक्शन फिल्म करेंगे टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो एक्टर अपने फेवरेट एक्शन जॉनर को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट अब ये है कि वे एक्शन डायरेक्टर के साथ नहीं बल्कि एक सफल कॉमेडी डायरेक्टर के साथ फिल्म लेकर आने जा रहे हैं. वे डायरेक्टर मिलाप जावेरी के साथ कोलाबोरेट करने की तैयारी में हैं जो पहले मस्ती जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज डायरेक्ट कर चुके हैं. भले ही मस्ती सीरीज की चौथी फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स ना मिला हो लेकिन इसके पिछले पार्ट्स काफी पसंद किए गए थे.

सूत्रों की मानें तो फिल्म को लेकर टाइगर अभी बातचीत की स्टेज में हैं और उन्हें फिल्म का सबजेक्ट काफी अच्छा लगा है. फिल्म पर अभी प्रारंभिक स्तर पर काम चल रहा है और अगर सबकुछ ठीक रहता है तो फिर 2026 के फर्स्ट क्वार्टर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है. फिल्म की कहानी को फिलहाल डेवलप किया जा रहा है.

नहीं चलीं टाइगर की पिछली कुछ फिल्में

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो बॉक्स ऑफिस के मैदान पर उन्हें जनता का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जैसा मिलना चाहिए. जहां एक तरफ उनकी फिल्म बागी 4 को सिनेमाघरों में मुंह की खानी पड़ी वहीं दूसरी तरफ उनकी बड़े मियां छोटे मियां और गणपत जैसी फिल्मों का भी रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा था. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ क्या गुल खिलाते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.