Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कमिंस समेत 3 चोटिल खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 05:42 PM

Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत जोरदार रही है. सिर्फ 2 दिन के अंदर ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीत लिया था. अब इंतजार दूसरे टेस्ट मैच का है, जो ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. इस टेस्ट के साथ ही इंतजार ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का भी था, जो अब खत्म हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और फैंस की उम्मीदों को झटका देते हुए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.

स्क्वॉड में नहीं कोई बदलाव

ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. ये मुकाबला डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. मगर इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने स्टार कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ेगा. पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस पर्थ टेस्ट का भी हिस्सा नहीं थे लेकिन इस दौरान वो लगातार गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे थे, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद जगी थी. मगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन्हें एक और मैच के लिए आराम देने का फैसला किया है.

Australia has named its squad for the second #Ashes Test at the Gabba. https://t.co/m1JSOnfKI4

— cricket.com.au (@cricketcomau)

दूसरे टेस्ट के लिए भी ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पर्थ टेस्ट वाले 14 खिलाड़ियों को ही ब्रिसबेन के लिए चुना गया है. यानि कप्तानी एक बार फिर स्टीव स्मिथ के हाथों में रहेगी, जो कार्यवाहक कप्तान के रूप में टीम से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करवा रहे हैं. वहीं कमिंस के अलावा 2 अन्य चोटिल खिलाड़ियों पर भी फैसला लिया गया है. तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड अभी भी जगह नहीं बना पाए हैं क्योंकि वो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. वहीं ओपनर उस्मान ख्वाजा को पहले टेस्ट मैच में लगी चोट के बावजूद स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, बोउ वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, ब्रैंडन डॉगेट, माइकल नीसर, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.