UIDAI की नई तैयारी, अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना होगा आसान, ऑनलाइन ही होगा ये काम
et November 28, 2025 05:43 PM
आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर छोटे से बड़े कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें टिकट बुकिंग से लेकर कॉलेज, स्कूल एडमिशन तक के काम शामिल हैं. आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड में हर छोटे से बड़े अपडेट के लिए UIDAI की वेबसाइट या UIDAI, आधार सेंटर जाना पड़ता है.


आधार कार्ड में कई अपडेट ऐसे होते हैं, जो ऑनलाइन ही आसानी से घर बैठे किए जा सकते हैं. इसमें नाम, एड्रेस और जन्मतिथि जैसे अपडेट शामिल हैं लेकिन जब बात मोबाइल नंबर अपडेट की आती है, तो यह ऑनलाइन नहीं कराया जा सकता है. UIDAI द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं दी जाती हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए लोगों को आधार नामांकन केंद्र पर जाना होता है.

आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट होगा मोबाइल नंबर
अब UIDAI एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद से आधार कार्ड धारक अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन ही अपडेट करा सकेंगे यानी उन्हें मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर नहीं जाना पड़ेगा. दरअसल, UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. अपने पोस्ट में UIDAI ने बताया कि अब लोग घर बैठे आराम से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए. अब लोगों को आधार केंद्र पर कतार में खड़े होने की ज़रूरत नहीं होगी.



UIDAI ने शुरुआत में ही अपने पोस्ट में कमिंग सून लिखा है यानी यह सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है. UIDAI इस सुविधा पर काम कर रहा है. जल्द ही लोग आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे. UIDAI एक ऐसा सिस्टम विकसित कर रहा है जिसमें लोग अपने मोबाइल नंबर को पूरी तरह डिजिटल तरीके से अपडेट कर पाएंगे. इसके लिए दो चीजें इस्तेमाल की जाएगी. इसमें OTP वेरिफिकेशन और आधार फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक शामिल है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.