एप्पल अब नोएडा में खोलने जा रहा है अपना पांचवा एप्पल स्टोर, इस दिन होगी ओपनिंग, जानें डिटेल्स
et November 28, 2025 05:43 PM
दिग्गज कंपनी एप्पल अब भारत में अपना पांचवा एप्पल स्टोर खोलने जा रही है. एप्पल का यह स्टोर दिल्ली एनसीआर में ही खुलने जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले से ही एप्पल का स्टोर मौजूद है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में एप्पल का यह दूसरा स्टोर होगा. यह स्टोर नोएडा शहर में खुलने जा रहा है. ऐसे में अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को अब नोएडा में ही एप्पल की सर्विस का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं एप्पल का पांचवा स्टोर नोएडा में कहां और कब खुलने वाला है.
नोएडा में खुलेगा एप्पल का पांचवा स्टोर
नोएडा में एप्पल का पांचवां स्टोर नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुलने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. आने वाली 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एप्पल का पांचवा स्टोर खोला जाएगा. पहले एनसीआर के लोगों को दिल्ली के साकेत के एप्पल स्टोर में जाना पड़ता था लेकिन अब एनसीआर के लोग नोएडा में ही एप्पल की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
खास बात यह हैं, कि 11 दिसंबर पर खुलने वाला यह एप्पल स्टोर इस साल भारत में खुलने वाला तीसरा एप्पल स्टोर है. इससे पहले एप्पल इसी साल बेंगलुरु और पुणे में अपना स्टोर खोल चुका है.
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि यह देश में एप्पल के रिटेल एक्सपेंशन में एक और उपलब्धि है, जो नोएडा में ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट्स को जानने और खरीदने के नए तरीके प्रदान करता है. साथ ही, एप्पल की असाधारण सेवा का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने का मौका देता है.
भारत में एप्पल स्टोर कहां कहां है ?
एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर साल 2022 में मुंबई में खोला था, जिसके बाद एप्पल ने अपना दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खोला था. इसी साल एप्पल ने बेंगलुरु और पुणे में भी अपना स्टोर खोला और अब पांचवा स्टोर नोएडा में खुलने जा रहा है.