त्योहार, शादी-ब्याह या किसी की जन्मदिन…ऐसे किसी भी खुशी के मौके पर हम अक्सर शुभकामनाएं देने के लिए लिफाफे में पैसे देकर चले आते हैं. यह तरीका आसान जरूर है लेकिन काफी पुराना हो गया है. पैसे से बजाय आजकल लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें एक एहसास छिपा होता है और सालों तक सामने वाले को याद भी रहता है. लोग अपने बजट और पसंद के मुताबिक, गिफ्ट खरीदते हैं. लेकिन कई बार कुछ लोग गिफ्ट में कुछ खास देना चाहते हैं लेकिन बजट साथ नहीं देता है. ऐसे में कम बजट में तोहफा ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
अगर आप भी किसी की शादी, बर्थडे पार्टी में जा रहे हैं और कम बजट में कोई बढ़िया सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं. तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको कम बजट गिफ्ट के कुछ शानदार आइटम बता रहे हैं, जो सामने वाले को पसंद भी आएगा और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:गजक मे मिलावट का डर! मीठी आइटम को घर पर बनाना है आसान, ये रहे 5 बेस्ट तरीके
कस्टमाइज गिफ्ट आइटमअगर आप किसी की शादी में जा रहे हैं और कपल को एक शानदार तोहफा देना चाहते हैं. तो उनके लिए कस्टमाइज गिफ्ट बनावा सकते हैं. इसके लिए आप कपल की फोटो का कुशन, दुल्हन के लिए दूल्हे के नाम वाला चूड़ा सेट या फिर कपल की फोटो वाली टीशर्ट प्रिंट करवा कर दे सकते हैं. ये गिफ्ट आजकल काफी ट्रेंड में हैं और कपल के लिए काफी यादगार भी रहते हैं. साथ ही कम बजट में बन भी जाते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पहले से ऑर्डर देना पड़ेगा.
फोटो फ्रेम भी है अच्छा ऑप्शनफोटो फ्रेम किसी को भी देने के लिए एक बेहद किफायती और यूजफुल तोहफा है. अगर आप शादी में जा रहे हैं तो दुल्हा -दूल्हन को एक बड़ा सा उनकी फोटो का फ्रेम दे सकते हैं. वहीं, ये आप बर्थडे पार्टी में भी गिफ्ट कर सकते हैं. फोटो फ्रेम के कई ऑप्शन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे. आप अपने बजट के मुताबिक, इनका साइज और डिजाइन चुन सकते हैं.
होम डेकोर आइटमघर को सजाना किसे नहीं पसंद होता है. ऐसे में आजकल तो मार्केट में भी होम डेकोर के कई शानदार आइटम बिक रहे हैं, जो कम प्राइस में मिल भी जाते हैं. अगर आपको भी होम डेकोर का कोई सस्ता आइटम लेना है तो लैंप एक अच्छा ऑप्शन है. आप चाहे तों सीनरी, विंक्चिम, हैंगिंग लाइट या फिर सेल्फ गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपको हर प्राइस में मिल जाएंगे. आप अपने बजट के मुताबिक, इन्हें खरीद सकते हैं.
क्रोकरी आइटम रहेंगे बेस्टआजकल शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में आप भी किसी न किसी की शादी में तो जा ही रहे हैं. वेडिंग में गिफ्ट करने के लिए किचन अप्लाइंसेस काफी बढ़िया ऑप्शन होते हैं. इसके लिए आप कप सेट, बाउल सेट, डिनर सेट, ट्रे सेट या फिर कुकर या नॉनस्टिक बर्तन का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये किफायती और यूजफुल तोहफा है, जो सामने वाले को हमेशा आपकी याद भी दिलाता रहेगा.
किचन अप्लायंसेसशादी के बाद किचन में नई-नई चीजें कपल एड ही करते हैं. ऐसे में आप न्यूली वेड कपल को तोहफे में किचन का सामान दे सकते हैं. इसमें टोस्टर, ग्रिलर, एयरफ्राइयर, चॉपर, कॉफी मेकर, इंडक्शन, स्टेनलेस स्टील का कुकवेयर या फिर ब्लेंडर गिफ्ट कर सकते हैं. ये उनके काम भी आएगा और आपकी याद भी दिलाता रहेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में दही खाना चाहिए या नहीं? बहुत कम लोग जानते हैं सही जवाब