अलाया फर्नीचरवाला ने शेयर किया अपना फिटनेस सीक्रेट, बैली फैट हो जाएगा अंदर
TV9 Bharatvarsh November 28, 2025 05:43 PM

आजकल लोग हेल्दी खाने के बजाय अनहेल्दी चीजों की तरफ ज्यादा भागते हैं. शाम की भूख मिटाने का जरिया ही जंक फूड बन गया है. ऐसे में लोग मोटापे और बैली फैट से जूझ रहे हैं. बैली फैट पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही देखने को मिलता है. ये आपके पूरे लुक को खराब कर देता है. साथ ही इससे कई बीमारियां भी बढ़ती है. ऐसे में लोग बैली फैट को कम करने के लिए एक्सरसाइज से लेकर कई तरह की ड्रिंक्स भी पीते हैं. महिलाओं में तो अक्सर देखने को मिलता है कि, वो पतली कमर पाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खें और एक्सरसाइज अपनाती हैं.

एक्ट्रेसेस जैसी फिटनेस और पतली कमर कई महिलाओं को चाहत होती है. सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़ी टिप्स देते रहते हैं. इस लिस्ट में अलाया फर्नीचरवाला का नाम भी शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी फिटनेस का राज खोला है.

ये भी पढ़ें: चावल या सूजीनाश्ते में किसकी इडली खाना है ज्यादा फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें

बैली फैट की क्या है वजह?

हेल्थलाइन के मुताबिक, बेली फैट (पेट की चर्बी) बढ़ने की कई वजहें हो सकती हैं. जैसे अनहेल्दी डाइट, ज्यादा प्रोसेस्ड फूड, शुगर, और ज्यादा कैलोरी में खाना. इसके अलावा लगातार तनाव जो कॉर्टिसॉल (स्ट्रेस हार्मोन) को बढ़ाता है और पेट में वाइसरल फैट जमा होने का कारण बनता है. कम फिजिकल एक्टिविटी करने वालों में भी बैली फैट की समस्या रहती है. नींद की कमी जो भूख को बढ़ाकर और हार्मोन असंतुलन कर सकती है. ये भी पेट की चर्बी बढ़ने का एक मुख्य कारण है.

अलाया फर्नीचरवाला की फिटनेस का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचारवाला अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी कमाल की फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए कई हेल्दी चीजों की रेसिपी बताती रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने एक नाइट टाइम ड्रिंक बताई है ,जिसे पीने के बाद बैली फैट तो कम होगा ही. साथ ही बोल्टिंग और डिटॉक्स में भी मदद मिलेगी.

View this post on Instagram

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

नाइट टाइम ड्रिंक्स कैसे बनाएं?

इंग्रिडियंट्स- अजवाइन ½ टेबलस्पून, जीरा ½ टेबलस्पून, सौंफ ½ टेबलस्पून, अदरक ½ टेबलस्पून, पुदीना, भीगे हुए सब्जा सीड्स 1 टेबलस्पून

कैसे बनाएं ड्रिंक्स- एक पैन लें और उसमें पानी डालकर गैस पर रख दें. अब इसमें जीरा, अजवाइन, सौंफ और कद्दूकस की हुई अदरक डालकर अच्छे से उबाल लें. 5 मिनट उबलने के बाद इसमें फ्रेश पुदीना की पत्तियां एड करें. इसे 2 मिनट और पकाएं और फिर छानकर एक कप में निकाल लें. इसके बाद इसमें भीगे हुए सब्जी सीड मिलाएं और रात को सोने से पहले पिएं.

नाइट टाइम ड्रिंक के फायदे

ये ड्रिंक बैली फैट कम कनरे के साथ ही डिटॉक्स करने में भी मदद करती है. दरअसल, अजवाइन पाचन को तेज करती है और
और थाइमोल तत्व की वजह से गैस, अपच और पेट फूलने को कम करती है, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और फैट तेजी से जलने लगता है. वहीं, जीरा मेटाबॉजिल्म को बूस्ट करता है. सौंफ शरीर में एक्सट्रा पानी निकालकर पेट की सूजन और भारीपन को कम करता है. अगर आप रोजाना इस ड्रिंक को पीती हैं तो आपको बहुत जल्दी रिजल्ट मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ें: सर्दी में रोजाना बादाम और अंजीर को भिगोकर खाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.