केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और पद्मभूषण रामबहादुर राय होंगे शामिल
रांची, 28 नवंबर( हि.स.). बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर रांची के बरियातू स्थित आरोग्य भवन में 29 नवंबर को धरती आबा संग्रहालय का उद्घाटन और ‘क्रांति नायक धरती आबा बिरसा मुंडा’ पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल उरांव और विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और पद्मभूषण राम बहादुर राय करेंगे. कार्यक्रम में विकास भारती के सचिव और पद्म अशोक भगत उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम रांची के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और विकास भारती विशुनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
The post धरती आबा संग्रहालय और पुस्तक ‘क्रांति नायक धरती आबा बिरसा मुंडा’ का लोकार्पण कल first appeared on Udaipur Kiran Hindi.