हरदोईः बारात में डीजे बंद होने पर बवाल, दूल्हे के बहनोई ने चलाई गोली, डीजे वाले के पिता की मौत
Indias News Hindi November 28, 2025 07:42 PM

हरदोई, 28 नवंबर . उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी समारोह के दौरान डीजे बंद करने को लेकर इतना विवाद बढ़ गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई. मामला अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव का है.

शाहपुरा गांव निवासी टीकाराम की बेटी की शादी Lucknow के जेहटा निवासी विकास से तय हुई थी. Thursday देर रात बारात आई. अतरौली के ही बरगदी गांव के अमित का डीजे लगा था. रात करीब 12 बजे अमित ने डीजे बंद कर दिया.

इसी बात से नाराज दूल्हे के बहनोई आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने अमित से डीजे फिर से चालू करने को कहा. अमित ने देर रात का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया. इस पर दोनों भाइयों ने अमित से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी.

झगड़ा बढ़ता देख अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल (55) और बड़े भाई आशीष को बुला लिया. जब पिता और भाई उन्हें समझाने आए तो आकाश गौतम ने खुद को Lucknow में बड़ा प्रॉपर्टी डीलर और किसी संगठन का अध्यक्ष बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि अखिलेश के इशारे पर आकाश ने कमर से लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पुत्तीलाल के सीने में गोली मार दी.

गोली लगते ही पुत्तीलाल जमीन पर गिर पड़ा. शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई. बाराती इधर-उधर भागने लगे. घायल पुत्तीलाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया, वहां से डॉक्टरों ने Lucknow रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पूरा मंडप सूना पड़ गया. जयमाला की रस्म हो चुकी थी, लेकिन फेरे नहीं पड़े थे. डरे हुए बाराती अपने-अपने घर लौट गए. दूल्हा और उसके परिजन कोतवाली पहुंच गए, जिससे शादी में व्यवधान पड़ गया.

सूचना मिलते ही Police अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर Police अधीक्षक (पूर्वी) और सीओ संडीला भारी Police बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अमित की तहरीर पर Police ने दूल्हे के दोनों बहनोई आकाश गौतम और अखिलेश गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. बहुत जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा. Police पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है.

एसएचके/वीसी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.