Alyssa Healy: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने कल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम फाइनल कर ली हैं. हालांकि इस दौरान सबसे बड़ा नाम एलिसा हीली (Alyssa Healy) का रहा जिन्हें कोई खरीददार नही मिला. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान और भारत के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में शतकीय पारी खेलने वाली एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं.
एलिसा हीली (Alyssa Healy) जैसे खिलाड़ी का अनसोल्ड रहना सभी के लिए बेहद हैरान करने वाला है और अब एक फ्रेंचाइजी के कोच ने बताया है कि आखिर क्यों किसी फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान पर बोली नही लगाई.
बीसीसीआई का ये नियम बना Alyssa Healy के अन्सोल्ड रहने की वजहWPL 2026 मेगा ऑक्शन में एलिसा हीली पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली क्यों नही लगाई तो इस पर सभी अलग-अलग टीमों के कोच ने अपनी-अपनी वजहें बताईं.
ESPN क्रिकइन्फो की मानें तो, यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि
“मुझे भी हीली के अनसोल्ड रहने पर हैरानी हुई, लेकिन WPL में प्लेइंग 11 में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खेलने दे सकते हैं, इसलिए टीमों के पास विकल्प कम होते हैं. ज्यादातर फ्रेंचाइजियां ऐसे खिलाड़ी चाहती हैं जो बैटिंग-बॉलिंग दोनों कर सकें.”
वहीं आरसीबी की असिस्टेंट कोच अन्या श्रुबसोल ने एलिसा हीली के अन्सोल्ड रहने के पीछे की वजह बताई तो कहा कि
“हमारा टॉप ऑर्डर पहले ही मजबूत है और ऋचा घोष के टॉप-5 में होने से हीली फिट नहीं बैठती थीं.”
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि
WPL के पिछले 3 सीजन में कैसा रहा है Alyssa Healy का प्रदर्शन“हीली उनकी लिस्ट में जरूर थीं, लेकिन उन्होंने स्क्वॉड को ज्यादा फ्लेक्सिबल रखना जरूरी समझा और इसी वजह से हमने हीली को न खरीदने का फैसला किया.”
एलिसा हीली WPL में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी ने इस सीजन उन्हें रिलीज करने का फैसला किया और सबसे हैरानी की बात ये है कि इस सीजन उन्हें कोई खरीददार नही मिला. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी का अनसोल्ड जाना सभी की समझ से परे रहा है.
एलिसा हीली ने WPL के 17 मैच खेलते हुए 26.75 की औसत और करीब 130.48 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक भी निकला है, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 नॉटआउट का रहा है. पिछले सीजन वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही थीं, क्योंकि वो चोटिल हो गईं थीं.