बड़ा बवाल! जीत के लिए बनाने थे 13 गेंदों पर 3 रन, लेकिन अंपायर ने मैच किया रद्द, ये थी वजह
Sanjeev Kumar November 28, 2025 11:23 PM

विमेंस बिग बैश लीग 2025-26 के 27वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम और सिडनी थंडर महिला टीम का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में बड़ा बवाल देखने को मिला. दरअसल, सिडनी थंडर ने इस मैच में अपनी जीत लगभग पक्की ली थी, लेकिन तभी अंपायर ने एक बड़ा फैसला लिया और मैच को रद्द कर दिया. इसकी वजह बारिश रही, जिसने सिडनी थंडर की टीम का दिल तोड़ दिया.

सिडनी थंडर की किस्मत ने दिया धोखा

इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते ये मुकाबला 5-5 ओवर का खेला गया. एडिलेड ओवल पर खेले गए इस मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में 2 विकेट पर 45 रन बनाए. स्ट्राइकर्स की पारी में ओपनर लॉरा वुल्वार्ट ने आक्रामक शुरुआत की, 13 गेंदों पर 22 रन ठोके, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने नाबाद 6 गेंदों पर 12 रन जोड़े, लेकिन टीम का स्कोर ज्यादा नहीं पहुंच सका. थंडर की गेंदबाजों ने कसी हुई शुरुआत की, शाबनिम इस्माइल ने एक ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि लूसी फिन ने 12 रन पर एक सफलता हासिल की.

टारगेट का पीछा करने उतरी थंडर ने धमाकेदार शुरुआत की. पहले ओवर में ही 13 रन जोड़े, भले ही बारिश टपक रही थी. ओपनर फोएबे लिचफील्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर नाबाद 38 रन जड़े, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. उन्होंने डार्सी ब्राउन के एक ओवर में लगातार चार चौके लगाए. थंडर ने दूसरे ओवर के बाद 35/0 का स्कोर बना लिया था, जो जीत की ओर मजबूत संकेत दे रहा था. लेकिन तीसरे ओवर के अंत में बारिश का खलल देखने को मिला.

Live मैच में बड़ा बवाल

थंडर ने 2.5 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए, लेकिन तभी भारी बारिश ने खेल रोक दिया. थंडर को जीत के लिए आखिरी 3 रन चाहिए थे, पर अंपायरों ने गेंद के फिसलन भरे होने का हवाला देकर मैच को रद्द कर दिया. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैच रद्द होने पर थंडर की युवा सितारा फोएबे लिचफील्ड ने निराशा जताई और कहा, ‘बहुत निराश हूं. यह शर्मनाक है.’ दूसरी ओर, स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने कहा, ‘कठिन फैसला. बारिश थम गई थी लेकिन गेंद फिसलन भरी हो गई थी, अंपायरों ने सही कॉल लिया.’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.