मेदिनापुर,4 दिसंबर (Udaipur Kiran) . बेलदा क्षेत्र में बुधवार को एक ही दिन में अलग-अलग तीन Road Accident यें हुईं, जिनमें कुल आठ लोग घायल हो गए.
पहली दुर्घटना बेलदा–एगरा राज्य मार्ग के बेलदा थाना अंतर्गत अर्जुनी इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरबाइक से बेलदा की ओर जा रहे थे, उसी समय एक किशोरी सड़क पार कर रही थी. अचानक बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक ने किशोरी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटरबाइक पर सवार दोनों युवक तथा किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरबाइक को जब्त कर लिया है.
दूसरी दुर्घटना खड़गपुर–बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के श्यामपुरा इलाके में हुई. बताया गया कि दासपुर के दो निवासी मोटरबाइक से ओडिशा में डॉक्टर दिखाने जा रहे थे. इसी दौरान श्यामपुरा के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बेलदा थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम तुरंत मौके पर पहूंची और सभी घायलों को बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. साइकिल सवार की हालत गंभीर होने पर उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि दोनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है.
तीसरी दुर्घटना देर शाम के समय बेलदा थाना क्षेत्र के रानीसराय इलाके में हुई. बताया गया कि पेट्रोल पंप से बाइक निकालते समय एक साइकिल सवार से उसकी टक्कर हो गई. दुर्घटना में साइकिल सवार और बाइक सवार दोनों घायल हुए. पुलिस ने दोनों को तुरंत बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहूंचाया और क्षतिग्रस्त बाइक व साइकिल को बरामद किया.
देर शाम पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मामलों की जांच की जा रही है और दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपी
ल की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता