VI Recharge 2026-अगर आप VI यूजर हैं तो आपको सिर्फ 61 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा 25000 का फायदा
jagruk youth December 13, 2025 09:42 PM

VI Recharge 2026 : अगर आप Vi यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को ऐसा तोहफा दिया है जिसमें सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन की सुरक्षा भी शामिल है. कंपनी ने कुछ खास प्रीपेड डेटा पैक लॉन्च किए हैं, जिनमें 25,000 रुपये तक का हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस बिल्कुल फ्री मिल रहा है. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए आपको कोई अलग पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक छोटा सा रिचार्ज ही काफी है.

Vi के नए डेटा प्लान क्या हैं

वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्रीपेड डेटा पैक पेश किए हैं. ये सभी प्लान अलग-अलग जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इन प्लान्स के साथ कंपनी हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस दे रही है, जो Aditya Birla Health Insurance Company के जरिए मिलेगा और पूरे भारत में लागू होगा.

सबसे महंगा प्लान 251 रुपये का है. इसमें यूजर को 30 दिनों के लिए 10GB डेटा मिलता है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मिलने वाला हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस पूरे 365 दिन यानी एक साल के लिए वैध होता है. मतलब एक बार रिचार्ज कराने पर आपका फोन पूरे साल तक इंश्योरेंस कवर में रहेगा, जिसकी अधिकतम कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है.

201 रुपये वाला प्लान क्या ऑफर करता है

दूसरा प्लान 201 रुपये का है. इसमें भी 10GB डेटा 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है. हालांकि इस प्लान में इंश्योरेंस कवर 180 दिन यानी 6 महीने के लिए मिलेगा. यह उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है जो कम कीमत में डेटा के साथ फोन की सुरक्षा भी चाहते हैं.

61 रुपये वाला सस्ता प्लान क्यों खास है

तीसरा और सबसे सस्ता प्लान सिर्फ 61 रुपये का है. इसमें यूजर को 15 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है और साथ ही 30 दिनों का हैंडसेट लॉस इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. कम कीमत में फोन की सुरक्षा मिलने के कारण यह प्लान काफी फायदेमंद माना जा रहा है.

रिचार्ज से पहले किन बातों का रखें ध्यान

इन प्लान्स का फायदा उठाने के लिए आपके Vi नंबर पर पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है. दरअसल ये सभी प्लान सिर्फ डेटा पैक हैं और इनमें कॉल या वैलिडिटी शामिल नहीं है. अगर बेस प्लान एक्टिव नहीं होगा, तो आप इन ऑफर्स का लाभ नहीं ले पाएंगे.

इंश्योरेंस क्लेम कैसे मिलेगा

इन प्लान्स को रिचार्ज कराने के बाद आपके नंबर पर ABHICL यानी Aditya Birla Health Insurance Company की तरफ से एक SMS आएगा. इस मैसेज के 48 घंटे के अंदर आपको अपने स्मार्टफोन का रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. ध्यान रहे कि फोन आपके Vi नंबर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए और उसकी उम्र 3 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

25,000 रुपये तक का कवर कैसे तय होगा

फोन रजिस्ट्रेशन के बाद ABHICL आपके हैंडसेट की मौजूदा कीमत रियल टाइम में तय करेगी. उसी के आधार पर आपको अधिकतम 25,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. अगर फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो क्लेम की पूरी प्रक्रिया ABHICL संभालेगी, जबकि Vi इसमें आपकी मदद करेगा.

  • Haryana Weather-हरियाणा के अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, कोहरे का अलर्ट जारी
  • चाउमिन खिलाने के भहाने मासूम से किया था रेप, फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने दी ऐसी सजा
  • मुरादाबाद में SSP ने दर्जनों फरियादियों की सुनी शिकायतें
  • मुरादाबाद में पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग ने पकड़ा जोर, 17 दिसंबर से कार्य बहिष्कार का किया ऐलान
  • Local news-शादी के चंद महीनों बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ये हो सकती है वजह
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.