जींद : एक किलो 165 ग्राम चरस सहित दो गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi December 14, 2025 02:42 AM

जींद, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) . ऑपरेशन हॉटस्पाॅट डोमिनेशन के तहत सीआईए स्टॉफ जींद ने एक किलोग्राम 165 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. चरस को Himachal Pradesh से तस्करी कर लाया जा रहा था. पुलिस आरोपितों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है.

Saturday को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद के इचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम पीएसआई आनंद के नेतृत्व में सफीदों रोड बाईपास पुल के नीचे गश्त कर रही थी. सूचना मिली कि हिसार निवासी अमृत अपने एक साथी के साथ मिलकर Himachal Pradesh से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर वरना कार में जींद की ओर आ रहा है.

सुचना के आधार पर टीम ने गोहाना-जींद नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की गई. कुछ समय बाद गोहाना की तरफ से काले रंग की वरना कार आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को सुरक्षित तरीके से रोक कर चालक व सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो वाहन चालक ने अपना नाम अमन वासी हैबतपुर (हिसार) तथा साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमृत वासी राबड़ी खास (हिसार) बताया.

नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपित अमृत के पास से काले रंग की पॉलिथीन में एक किलो 165 ग्राम चरस बरामद हुई. बरामद नशीले पदार्थ को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.