कोरबा: तंत्र-मंत्र के नाम पर तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा देकर तीन लोगों की गला घोंटकर हत्या
Udaipur Kiran Hindi December 14, 2025 05:42 AM

कोरबा,13 दिसंबर (Udaipur Kiran) . थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदरी में घटित सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का आज कोरबा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. तंत्र-मंत्र के जरिए रुपये दोगुने करने का लालच देकर तीन व्यक्तियों की नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपित तांत्रिक सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

Superintendent of Police कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त Superintendent of Police नीतिश ठाकुर, नगर Superintendent of Police कोरबा भूषण एक्का एवं नगर Superintendent of Police दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में गठित विशेष जांच टीम द्वारा मामले की गहन विवेचना की गई.

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना उरगा क्षेत्र के ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन, शव पंचनामा एवं गवाहों से पूछताछ की कार्यवाही प्रारंभ की गई.

जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुख्य आरोपित तांत्रिक आशीष दास द्वारा 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के माध्यम से 2 करोड़ 50 लाख रुपये करने का लालच देकर मृतक नितेश रात्रे, असरफ मेमन एवं सुरेश साहू को ग्राम कुदरी स्थित असरफ मेमन के फार्म हाउस में बुलाया गया था.

दिनांक 10 दिसंबर 2025 की रात आरोपित अपने साथ नायलॉन रस्सी एवं तंत्र-मंत्र की सामग्री लेकर फार्म हाउस पहुंचा. उसने तंत्र क्रिया के बहाने एक-एक कर मृतकों को कमरे के भीतर बुलाया और बाहर खड़े सह-आरोपियों की मदद से नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर तीनों की हत्या कर दी.

घटना के बाद परिजनों द्वारा तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने के कारण श्वासावरोध तथा प्रकृति हत्या पाई गई.

थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 धारा 103(1), 61(2), 3(5) Indian न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान पुलिस ने कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार एवं नगद 5 लाख रुपये जब्त किए हैं.

पुलिस द्वारा सभी आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की विवेचना जारी है.

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.