अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत 3 दिन के भारत दौरे पर हैं. उनके इस दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, जिसके बाद वह हैदराबाद पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन वह मुंबई पहुंचे. इस दौरान ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में एक खास प्रोग्राम रखा गया, जहां उन्होंने क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक से मुलाकात की. (PHOTO CREDIT- PTI)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले लियोनल मेसी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की, इस दौरान पूरा मैच सचिन-मेसी के नाम से गूंज उठा. सचिन तेंदुलकर ने मेसी को एक खास गिफ्ट भी दिया. (PHOTO CREDIT- screenshot/sonyliv)
सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को गिफ्ट में अपनी साइन की हुई जर्सी दी. दूसरी ओर लियोनल मेसी ने भी सचिन तेंदुलकर को गिफ्ट में फुटबॉल देकर हर किसी का दिल जीत लिया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी स्टेज पर मौजूद रहे. (PHOTO CREDIT- screenshot/sonyliv)
भारत के पू्र्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी लियोनल मेसी से मुलाकात की. वह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ इवेंट में पहुंचे. हरभजन सिंह ने लियोनल मेसी के साथ कुछ फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए. हरभजन को लियोनल मेसी ने अपनी साइन की हुई जर्सी भी दी. (PHOTO CREDIT- Instagram)