Dhurandhar: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का वो एक्टर, जिसकी कहानी शुरू होते ही खत्म हो गई
TV9 Bharatvarsh December 15, 2025 03:43 AM

Hitul Pujara Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के काम की तारीफ तो हो ही रही है, साथ ही फिल्म में सपोर्टिंग रोल में और भी कई ऐसे एक्टर नजर आए हैं, जिन्होंने छोटे से रोल के जरिए ही ऑडियंस के ऊपर एक गहरी छाप छोड़ी है. ऐसा ही एक रोल है रहमान डकैत के बड़े बेटे नईम बलोच का. नईम बलोच ही वो कड़ी है, जो अक्षय के कैरेक्टर रहमान और रणवीर सिंह के किरदार हमजा को जोड़ता है.

नईम बलोच का किरदार कहानी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है. हालांकि, फिल्म में इस कैरेक्टर का स्क्रीन टाइम कुछ मिनट का ही है. इस किरदार की मौत हो जाती है. अगर आप फिल्म देख चुके हैं तो आपको पता होगा कि ये किरदार फिल्म के लिए क्यों जरूरी है. नईम बलोच का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम है हितुल पुजारा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ताल्लुक गुजरात के अहमदाबाद से है. वो 24 साल के हैं. ‘धुरंधर‘ से पहले वो और कई प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Hitul Pujara (@hitulpujara)

हितुल पुजारा के टीवी शोज

हितुल पुजारा ने ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, ‘गुटर गूं’ और ‘क्राइम आज कल’ जैसे शोज में काम किया है. ‘धुरंधर’ उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणवीर के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

धुरंधर के बीच शोले का बवंडर, 50 साल बाद फिर छा गई अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की जोड़ी

तीन साल से संजीवनी साबित हो रहा मेकर्स के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता, ये 3 फिल्में हैं सबूत

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

View this post on Instagram

A post shared by Hitul Pujara (@hitulpujara)

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नईम के रोल में नजर आ रहे हैं. लोग उनके वीडियो को लाइक कर रहे हैं और उनके रोल की तारीफ भी कर रहे हैं. बहरहाल, पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया और सिर्फ 9 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 446.25 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली. इस जबरदस्त सफलता के बीच अब तमाम फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है. ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने के लिए तय है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.