SMAT 2025: सांसें रोक देने वाला मैच… ईशान किशन की टीम ने 6 गेंदों में पलटी बाजी, दर्ज की लगातार 9वीं जीत
TV9 Bharatvarsh December 15, 2025 03:43 AM

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के सुपर लीग ग्रुप ए मुकाबले में झारखंड ने मध्य प्रदेश को रोमांचक अंदाज में एक रन से हराकर जीत दर्ज की. यह मैच आखिरी ओवर तक खिंचा और झारखंड के युवा तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ झारखंड ने टूर्नामेंट में लगातार 9वें मैच में बाजी मारी और उसने अभी तक 1 भी मुकाबला नहीं गंवाया है.

ईशान किशन की कप्तानी पारी

झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. ईशान किशन ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार फिफ्टी ठोकी, जिसमें कई बड़े शॉट्स शामिल थे. उनके अलावा अनुकूल रॉय ने भी 29 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

आखिरी ओवर में जीता झारखंड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश टीम की शुरुआत मजबूत रही. हर्ष गावली ने 49 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया ने नाबाद 48 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका. 19 ओवर के बाद मध्य प्रदेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. यहां ने गेंद संभाली और दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अहम विकेट चटकाए, जिसमें रजत पाटीदार का विकेट भी शामिल रहा.

Jharkhand Win 🙌

Last over drama. What a thriller 🔥

Sushant Mishra holds nerve to defend 13 off the last over to win it for Jharkhand against Madhya Pradesh 🧊

Relive the full final over 📽️ ⬇️

Scorecard ▶️https://t.co/5O1y8fDfJc#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CsIgFx2aGo

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic)

सुशांत मिश्रा के इस ओवर की पहली ही गेंद पर रजत पाटीदार ने चौका जड़ा. इसके बाद उन्होंने एक वाइड बॉल फेंकी. लेकिन वापसी करते हुए दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर भी उन्होंने 2 रन ही खर्च किए. फिर उन्होंने एक नो बॉल भी फेंकी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दबाव में खुद को संभाला और 5वें गेंद पर 1 रन ही दिया. ऐसे में मैच की आखिरी गेंद पर मध्य प्रदेश को 3 रन की जरूरत थी और इस जगह उन्होंने एक कमाल की गेंद फेंकी और 1 रन ही खर्च किया, जिसके चलते झारखंड ने 1 रन से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.