अररिया,15 दिसम्बर(Udaipur Kiran) . अररिया शहर सहित कुसियारगांव, बोची और पलासी में बुधवार को एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी.बुधवार को 132/33 केवी ग्रिड अररिया उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य शाम में चार बजे से पांच बजे तक किया जाएगा,जिसके कारण अररिया शहर सहित कुसियारगांव, बोची और पलासी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी.अररिया संचार अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता के हवाले से कनीय अभियंता शशिकांत ने यह जानकारी दी.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर