Arjuna Ranatunga to be arrested: श्रीलंका को 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा का भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना तय है. रणतुंगा से जुड़े भ्रष्टाचार के ये मामले तब के हैं जब वो श्रीलंका सरकार में पेट्रोलियम उद्योग मंत्री थे. इस आरोप में अर्जुन रणतुंगा के अलावा उनके बड़े भाई दम्मिका को भी दोषी पाया गया है. दम्मिका तब सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष थे. भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने रणतुंगा के बड़े भाई दम्मिका को 15 दिसंबर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई.
बड़े भइया की गिरफ्तारी के बाद अब रणतुंगा की बारीरणतुंगा के भाई दम्मिका पर मजिस्ट्रेट ने फिलहाल के लिए ट्रेवल बैन लगा दिया है. मतलब वो कोर्ट के आदेश के बिना कहीं आ जा नहीं सकते. दम्मिका के पास श्रीलंका और यूनाइटेड स्टेट की दोहरी नागरिकता है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 मार्च 2026 को होगी.
भ्रष्टाचार जांच आयोग ने बताया कि 63 वर्षीय दम्मिका को 2017 में सरकारी संस्था सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के लिए कच्चे तेल की खरीद में गलत निविदा प्रक्रिया के लिए गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार जांच आयोग ने कहा कि दम्मिका के अनुचित प्रभाव के कारण सीपीसी को 80 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का नुकसान हुआ था।
मामले की जांच कर रही भ्रष्टाचार कमिशन ने कोलंबो में मजिस्ट्रेट के सामने बताया कि दम्मिका के छोटे भाई अर्जुन रणतुंगा इस केस के दूसरे आरोपी हैं और वो फिलहाल देश से बाहर हैं. ऐसे में उनकी वापसी पर ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
भ्रष्टाचार के खिलाफ नई सरकार की जांच तेजअर्जुन रणतुंगा और उनके भाई पर चल रहा केस देश की मौजूदा सरकार की जांच प्रक्रिया का नतीजा है. श्रीलंका में 2024 में अनुरा कुमारा दिसानायके की अध्यक्षता में नई सरकार का गठन हुआ है. इस सरकार ने देश की जनता से भ्रष्टाचार का अंत करने का वादा किया है.
इससे पहले अर्जुन रणतुंगा के भाई प्रसन्ना को भी इश्योरेंस फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. वो भी श्रीलंका के पूर्व टूरिज्म मिनिस्टर रह चुके हैं. प्रसन्ना से जुड़ा मामला साल 2022 का है.