BJP का एक और झूठ बेनकाब: 'नेहरू से संबंधित दस्तावेज गायब नहीं होने की बात सरकार ने स्वीकारी, क्या माफी मांगी जाएगी?'
Navjivan Hindi December 16, 2025 07:44 PM

कांग्रेस ने लोकसभा में संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिखित उत्तर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) से पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कोई दस्तावेज गायब नहीं होने की सच्चाई सामने आ गई है तो क्या अब इस मामले में माफी मांगी जाएगी।

कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लोकसभा में सोमवार को पूछे गए तारांकित प्रश्न और उत्तर की प्रति साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘कल आखिरकार लोकसभा में सच्चाई सामने आ ही गई। क्या अब माफी मांगी जाएगी?’’

संबित पात्रा के आरोप

दरअसल, सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने लोकसभा में लिखित प्रश्न किया था कि क्या 2025 में पीएमएमएल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कतिपय दस्तावेज संग्रहालय से गायब पाए गए हैं?

मोदी सरकार का कबूलनामा

इसके उत्तर में संस्कृति मंत्री शेखावत ने कहा, ‘‘2025 में पीएमएमएल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान संग्रहालय से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कोई दस्तावेज गायब नहीं पाया गया है।’’

बीजेपी ने क्या दावा किया था?

बीजेपी ने पिछले साल दावा किया था कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा विभिन्न हस्तियों को लिखे गए पत्र 2008 में नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (अब पीएमएमएल) से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर ले जाए गए थे। उसे कहा था कि ये दस्तावेज वापस किए जाने चाहिए।

पीटीआई के इनपुट के साथ

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.