Prabhas Film: 'धुरंधर'-'पुष्पा 2' को टक्कर दे रहे प्रभास! 23 दिन पहले चली ऐसी चाल, कहीं बिगाड़ न दे पूरा खेल!
TV9 Bharatvarsh December 17, 2025 03:42 PM

Prabhas Next Film: प्रभास सॉलिड तैयारी कर चुके हैं. यूं तो पिछली फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम था- ‘कल्कि 2898एडी’. फिल्म ने 1000 करोड़ कमा लिए थे और अब जल्द ही उसका दूसरा पार्ट भी लाया जाएगा. जल्द ही फिल्म पर काम किया जाएगा. प्रभास के खाते में पहले ही कई सारी फिल्में हैं, जिसमें- ‘स्पिरिट’, ‘द राजा साब’, ‘कल्कि 2898एडी 2’ और ‘फौजी’ भी शामिल है. जिसमें से कुछ फिल्मों का काम पूरा हो चुका है. अब उनकी अगली फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार किया है. जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है और प्रभास के साथ संजय दत्त आ रहे हैं. लेकिन उस फिल्म के रनटाइम ने सबके होथ उड़ा दिए हैं.

‘द राजा साब’ को इस साल ही दो बार रिलीज किया जाना था. जिसमें- 10 अप्रैल और 5 दिसंबर की तारीख शामिल है. लेकिन काम पूरा न होने के चलते इसे आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया. अब यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जो पोंगल वाले विंडो में आ रही है. इसके साथ और भी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन मेकर्स ने कितना रनटाइम फाइनल किया है? क्या प्रभास धुरंधर-पुष्पा 2 को सच में टक्कर दे पाएंगे?

प्रभास की फिल्म पर क्या अपडेट आया

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि, प्रभास की The Raja Saab की शूटिंग काफी पहले ही खत्म हो चुकी है. वहीं, पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. साथ ही नई रिपोर्ट से पता लगा कि मारुति की टीम ‘राजा साब’ की सेंसर कॉपी के साथ तैयार है. क्रिसमस से पहले सेंसर की सभी फॉर्मेलिटीज को पूरी भी कर दिया जाएगा. फिलहाल फिल्म का फाइनल रनटाइम 3 घंटे और 15 मिनट तय किया गया है. इन दिनों हर फिल्म 3 घंटे से ज्यादा होती है. हाल ही में ‘धुरंधर’ का भी फाइनल रनटाइम भी 3 घंटे से ज्यादा था. पर लोगों का इसलिए नेगेटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला, क्योंकि फिल्म की कहानी पसंद की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर निकले सबके बाप! 400 करोड़ छापते ही बने नंबर-1, पुष्पा, पठान-छावा का खेल खत्म!

Oscars 2026: ऑस्कर की रेस में भारत की धाक! फिल्म होमबाउंड ने बनाई टॉप-15 में जगह

हालांकि, नई रिपोर्ट में कहा गया कि मारुति और उनकी टीम फाइनल बदलाव कर सकती है. अबतक जो रनटाइम है, वो- 3 घंटे और 15 मिनट है. पर कहा जा रहा है कि फिल्म का फाइनल वर्जन 15 मिनट छोटा किया जा सकता है. जिसके बाद ‘राजा साब’ का फाइनल कट 3 घंटे हो सकता है. लेकिन फिलहाल तो 3 घंटे से ज्यादा ही टाइम है. जिसके लिए एक नया रिलीज ट्रेलर भी तैयार किया जा रहा है. दरअसल क्रिसमस के बाद एक ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट होगा. अब क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में 23 दिन का वक्त ही बचा है. तो मेकर्स कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. हालांकि, इससे पहले पुष्पा 2 का रनटाइम 3 घंटे से ज्यादा था. पर अबतक राजा साब को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कहीं 3 से ज्यादा रनटाइम प्रभास को ही भारी न पड़ जाए.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.