IPL का ऑक्शन खत्म हो गया. लेकिन, उसके खत्म होते-होते पाकिस्तान को नुकसान भी तगड़ा पहुंचा है. पाकिस्तान को हुआ ये नुकसान IPL में बिके उन खिलाड़ियों से जुड़ा है, जो पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की टीमों का हिस्सा रहे है. और, जो अब PSL के अगले सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे. ऐसे खिलाड़ियों की संख्या 11 है, जिनमें से 10 वो हैं जो आईपीएल ऑक्शन 2026 में बिके हैं. वहीं बाकी 1 खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया गया था. इन सभी 11 खिलाड़ियों को IPL से जोड़ने में 27.3 करोड़ यानी लगभग 28 करोड़ रुपये का खर्च फ्रेंचाइजियों ने किया है.
आइए जरा पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जो थे तो PSL का हिस्सा, लेकिन इस बार IPL में खेलते दिखेंगे. ऐसे खिलाड़ियों में फिन एलेन, जेसन होल्डर, टिम साइफर्ट, मैथ्यू शॉर्ट, अकील होसेन, काइल जैमीसन, ल्यूक वुड, एडम मिल्न, जॉर्डन कॉक्स, बेन ड्वारशुइस और मिचेल ओवन का नाम है. इनमें मिचेल ओवन को 3 करोड़ में पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है. बाकी सभी खिलाड़ी IPL 2026 के ऑक्शन में बिके हैं. ये सभी खिलाड़ी PSL के अगले सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे.
पाकिस्तान सुपर लीग में फिन एलेन क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलते थे. लेकिन IPL 2026 में वो अब KKR से खेलते दिखेंगे. KKR ने उन्हें 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खऱीदा है. PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा रहे जेसन होल्डर IPL 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे. GT ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. PSL में कराची किंग्स का हिस्सा रहे टिम साइफर्ट भी IPL 2026 में खेलेंगे. उन्हें KKR ने 1.50 करोड़ में खरीदा है.
मैथ्यू शॉर्ट को CSK ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. मतलब वो भी IPL 2026 में खेलेंगे. PSL में मैथ्यू शॉर्ट इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा हैं. PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलने वाले अकीला होसेन भी IPL 2026 में खेलते दिखेंगे. उन्हें CSK ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर से ही खेलने वाले काइल जैमीसन को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. मतलब वो भी IPL 2026 में खेलते दिखेंगे. ल्यूक वुड 75 लाख रुपये में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं. ये भी PSL में पेशावर जाल्मी का साथ छोड़ अब IPL का अगला सीजन खेलेंगे.
PSL में कराची किंग्स से खेलने वाले एडम मिल्न को 2.40 करोड़ रुपये में RR ने खरीदा है. और ये भी IPL के अगले सीजन के लिए उपलब्ध होंगे. इनके अलावा PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड से खेलने वाले 2 और खिलाड़ियों जॉर्डन कॉक्स और बेन ड्वारशुइस भी आईपीएल का अगला सीजन खेलते दिखेंगे. कॉक्स को 75 लाख में RCB ने खरीदा है तो पंजाब किंग्स ने बेन ड्वारशुइस पर 4.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
बड़ी बात ये भी है कि PSL और IPL का अगला सीजन एक ही तारीख से शुरू हो रहा है. दोनों के 26 मार्च से शुरू होने की खबरें हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि खिलाड़ियों के लिए कोई ऑप्शन भी नहीं है. और उस सूरत में वो PSL पर IPL को ही तवज्जो देते दिखेंगे, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग भी है.