IND vs SA 4th T20: लखनऊ में घनी धुंध के कारण चौथा टी20 रद्द, टॉस भी नहीं हो सका
TV9 Bharatvarsh December 18, 2025 06:42 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुरू हुए बिना ही रद्द हो गया. लखनऊ में छाई भारी धुंध के कारण इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार 17 दिसंबर को ये मैच खेला जाना था लेकिन शाम होते ही शहर में गहरी धुंध छा गई. इसके चलते अंपायर्स ने मैच को शुरू होने से पहले ही टाल दिया था. मगर इसके बाद हर कोशिश नाकाम होती गई और पूरे 3 घंटे के इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया.

3 घंटे के इंतजार के बाद मैच रद्द

भारत-साउथ अफ्रीका मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था लेकिन उससे पहले ही स्थिति गंभीर होने लगी थी, जिसके चलते दोनों अंपायर ने टॉस को 20 मिनट के लिए टाल दिया गया. फिर करीब 6 बजकर 50 मिनट पर अंपायर दोबारा आए और हालात का जायजा लिया. मगर इस वक्त भी स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी. इसके चलते अंपायर्स ने इसे 7:30 बजे तक टाल दिया. फिर हर आधे घंटे में ये सिलसिला दोहराया गया. आखिरकार 9:25 पर छठी बार निरीक्षण के लिए पहुंचे अंपायरों ने मैच को रद्द करने का ही फैसला किया.

सीरीज में अजेय टीम इंडिया

इस नतीजे का असर ये हुआ है कि भारतीय टीम की टी20 सीरीज में अजेय रहने का सिलसिला लगातार 11वीं सीरीज तक पहुंच गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया 5 मैच की इस सीरीज में 2-1 से आगे थी. साउथ अफ्रीका के पास मौका था कि वो आज का मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करे और फिर आखिरी मैच में सीरीज का फैसला होता, जहां वो इसे अपने नाम कर सकती थी. मगर अब साउथ अफ्रीकी की टीम सिर्फ इसमें 2-2 की बराबरी ही हासिल कर सकती है. आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

शुभमन गिल सीरीज से बाहर

ये मैच तो नहीं हो सका लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले ही एक झटका लग गया. टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो गए. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर शुभमन गिल को चौथे टी20 मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी. इसके चलते वो चौथे मैच से तो बाहर हो ही गई थे, साथ ही पांचवें मैच से भी उनकी छुट्टी हो गई थी. हालांकि, उनकी जगह किसी खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.