देशभर के हाईवे पर जल्द ही एक ऐसा बदलाव आने वाला है जिसे सुनकर हर ड्राइवर खुश हो जाएगा। अब टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने का झंझट हमेशा के लिए खत्म होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2026 के अंत तक पूरे देश में AI आधारित डिजिटल टोल कलेक्शन सिस्टम पूरी तरह लागू हो जाएगा। इसके बाद आपकी गाड़ी बिना रुके ही टोल पार कर जाएगी।
क्या है मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोल सिस्टम?यह नया सिस्टम मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग (MLFF) कहलाता है। अभी FASTag से टोल पर रुकने का समय सिर्फ 47-60 सेकंड रह गया है, लेकिन MLFF आने के बाद यह समय बिल्कुल जीरो हो जाएगा। यानी गाड़ी की स्पीड भी कम नहीं करनी पड़ेगी और टोल भी अपने आप कट जाएगा।
AI और नंबर प्लेट से होगी पहचाननितिन गडकरी ने बताया कि इस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नंबर प्लेट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। सैटेलाइट और हाई-टेक कैमरों की मदद से आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन होगी और टोल की रकम सीधे आपके अकाउंट से कट जाएगी। सबसे खास बात – आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी टोल क्रॉस कर सकते हैं!
आम लोगों को मिलेंगे ये बड़े फायदेइस नई व्यवस्था से सबसे ज्यादा फायदा आम ड्राइवर को होगा। टोल पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा, सफर का समय बचेगा, बार-बार ब्रेक लगाने की झंझट नहीं रहेगी और सबसे बड़ी बात – हर साल करीब 1,500 करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल बचेगा। यानी आपका पैसा भी बचेगा और समय भी।
सरकार की कमाई में भी बंपर बढ़ोतरीगडकरी ने बताया कि FASTag आने के बाद ही सरकार की टोल कमाई में 5,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था। अब MLFF सिस्टम पूरी तरह लागू होने के बाद हर साल अतिरिक्त 6,000 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। साथ ही टोल चोरी और धांधली पर भी पूरी तरह रोक लग जाएगी।
भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनेगा सिस्टममंत्री जी का साफ कहना है कि उनका मकसद टोल कलेक्शन को 100% पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिस्टम सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर लागू होगा, राज्य और शहर की सड़कों पर नहीं।
कब तक तैयार हो जाएगा पूरा सिस्टम?नितिन गडकरी के मुताबिक, 2026 के अंत तक देशभर में यह नया AI आधारित टोल सिस्टम पूरी तरह चालू हो जाएगा। इसके बाद भारतीय हाईवे सचमुच स्मार्ट और सुपरफास्ट बन जाएंगे। सफर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगा!