Malti Chahar On Casting Couch: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी. शो ऑफ एयर होने के बाद भी वो लगातार चर्चा में चल रही हैं.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मालती ने हैरान कर देने वाला है खुलासा किया है. मालती ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की थी.
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में मालती ने बताया कि वो एक प्रोजेक्ट पर एक डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं. उस प्रोजेक्ट को लेकर अक्सर उस डायरेक्टर से उनकी मुलाकात होती थी.
मालती ने बताया कि जब काम खत्म हो गया तो उन्होंने डायरेक्टर को साइड हग किया. हालांकि, डायरेक्टर ने ऐसी हरकत की थी, जिससे वो हैरान रह गई थीं. उसने उन्हें लिप्स पर किस करने की कोशिश की थी.
मालती ने कहा कि उन्हें उस घटना से ये सबक मिला कि हर किसी से बचका रहना है, क्योंकि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था कि एक उम्रदराज इंसान भी ऐसी हरकत कर सकता है.
बहरहाल, मालती के ‘बिग बॉस 19’ के सफर की बात करें तो वो इस शो में बतौर वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं. वो टॉप 6 तक पहुंची थीं और फिर शो से उनका सफर खत्म हो गया था. ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती थी.