उज्जैनः आठ जिला बदर बदमाशों को जिले की सीमा से बाहर छोड़ा
Udaipur Kiran Hindi December 18, 2025 09:42 AM

उज्जैन , 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में पुलिस ने दिसंबर माह में 19 आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है. इनमें से 8 आरोपियों को पुलिस ने विधिवत आदेशों की तामील कराते हुए जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया.

मंगलवार को 8 आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर के आदेश पारित किए गए थे. Superintendent of Police प्रदीप शर्मा के निर्देश बुधवार को सभी जिलाबदर आरोपियों को थाना माधवनगर पर उपस्थित कराया गया. यहां उन्हें जिलाबदर आदेशों की जानकारी दी गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में शासकीय वाहन से उज्जैन जिले की सीमा के बाहर छोड़ा गया.

बदमाशों को दी चेतावनीपुलिस ने आरोपियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिलाबदर की अवधि के दौरान यदि वे उज्जैन जिले की सीमा में प्रवेश करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.