Hardik Pandya–Mahieka Sharma: हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को पहले मैच में जीत इस खिलाड़ी के दम पर ही मिली थी. हालांकि अपने प्रदर्शन के साथ-साथ ये खिलाड़ी दूसरी वजहों से भी चर्चा में आ गया है. अहमदाबाद टी20 से पहले हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. पंड्या और माहिका दोनों लखनऊ में साथ थे और अब दोनों साथ ही अहमदाबाद भी पहुंचे हैं. जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, उसमें पंड्या-माहिका अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नजर आए. पंड्या ने माहिका को गले लगाया और उन्हें एक टैक्सी में बैठा दिया. वहीं पंड्या खुद टीम इंडिया की बस में सवाल हो गए.
हार्दिक पंड्या का पिछले साल नताशा स्टान्कोविच से तलाक हो गया था और अब उनकी जिंदगी में माहिका आई हैं. पंड्या जब एशिया कप में चोटिल हो गए थे तो उसके बाद वो माहिका के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. अब दोनों एकदूसरे के साथ ही दिखाई देते हैं. रिपोर्ट्स तो ऐसी भी हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पंड्या साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान भी माहिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
Shubman Gill, Hardik Pandya, Sanju Samson, Abhishek Sharma, Suryakumar Yadav, and Team India spotted at Lucknow Airport while leaving for Ahmedabad. pic.twitter.com/61zrqpiONy
— sonu (@Cricket_live247) December 18, 2025
हाल ही में हार्दिक पंड्या को माहिका शर्मा को लेकर पैपराजी पर भड़क गए थे. माहिका इसी महीने मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं तो उनका पैपराजी ने उनका एक वीडियो शूट किया. हार्दिक पंड्या इससे नाराज हो गए थे. उनका आरोप था कि माहिका के इस वीडियो को गलत एंगल से शूट किया गया और भारतीय ऑलराउंडर ने खुलकर इसपर नाराजगी जताई.
हार्दिक पंड्या ने 9 दिसंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पैपराजी को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने लिखा था, ‘मैं समझता हूं कि पब्लिक फिगर होने के नाते कैमरे और ध्यान का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज जो हुआ, उसने हदें पार कर दीं. माहिका सिर्फ एक सीढ़ी से नीचे उतर रही थीं, लेकिन पैपराजी ने ऐसा एंगल चुना जो किसी भी महिला की मर्यादा के खिलाफ है. निजी पलों को सस्ती सनसनी में बदल दिया गया. महिलाओं को सम्मान और सीमाओं का हक है. थोड़ी इंसानियत रखिए.‘
हार्दिक पंड्या ने इस पोस्ट को करने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में पहला टी20 मैच खेला और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने. पंड्या ने नाबाद 59 रन बनाकर टीम इंडिया को 101 रनों से जीत दिलाई. पंड्या ने इस मैच में एक विकेट भी लिया.