एपस्टीन फाइल्स: सबसे बड़ा पर्दाफाश, लड़कियों के साथ पूल में नहाते दिखे पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट क्लिंटन
TV9 Bharatvarsh December 20, 2025 02:43 PM

अमेरिका में इस समय एपस्टीन फाइल्स को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब बड़ा पर्दाफाश हुआ है. हाल ही में ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते दिखे हैं. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) 3 लाख दस्तावेज जारी किए हैं. इन तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं.

कुछ फोटोज में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इन फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत कम जिक्र है.

फाइल में हो रहे बड़े खुलासे

जेफ्री एपस्टीन अरबों का मालिक था, जिस पर आरोप है कि वो नाबालिग लड़कियों की ट्रैफिकिंग करता था. वो लड़कियों को अपने हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स के पास भेजा करता था. फिर उन लड़कियों का शोषण किया जाता था. कई लड़कियों ने जेफ्री एपस्टीन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इसी के बाद अब एपस्टीन फाइल्स को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं.

इन फाइलों में अब तक सामने आया है कि जेफ्री एप्स्टीन और ट्रंप के सोशल रिलेशन थे. 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में जेफ्री एप्स्टीन के साथ ट्रंप के संबंध सामने आए हैं. लेकिन, हाल ही में सामने आई तस्वीरों में ट्रंप का जिक्र नहीं मिलता है.

क्लिंटन की तस्वीरें आईं सामने

न्याय विभाग की ओर से जारी की गई एक तस्वीर में बिल क्लिंटन माइकल जैक्सन के साथ कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आते हैं, जबकि सुप्रीम्स समूह की सिंगर डायना रॉस उनके दाईं ओर खड़ी हैं. इस तस्वीर में जेफ्री एप्स्टीन दिखाई नहीं देता.

इसी के साथ कुछ तस्वीरों में क्लिंटन पूल में लड़कियों के साथ नहाते नजर आते हैं.

मामले में जांच जारी

कांग्रेस में रिपब्लिकन सांसदों के दबाव का सामना करते हुए, ट्रंप ने 19 नवंबर को एक कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत न्याय विभाग को 30 दिनों के अंदर एप्स्टीन से जुड़ी फाइलें और संचार रिकॉर्ड जारी करने थे. इसमें संघीय हिरासत में एप्स्टीन की मौत की जांच से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.

तस्वीरों के बाद छिड़ी बहस

पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता एंजेल उरेआ ने कहा, एप्स्टीन जांच बिल क्लिंटन के बारे में नहीं है. वो चाहे जितनी भी धुंधली 20 साल पुरानी तस्वीरें जारी करें, लेकिन यह बिल क्लिंटन के बारे में नहीं है. उन्होंने कहा, यहां दो तरह के लोग हैं. पहला समूह जो कुछ नहीं जानता था और अपराध सामने आने से पहले एप्स्टीन से संबंध तोड़ दिया. दूसरा समूह जिसने उसके बाद भी रिश्ते बनाए रखे. हम पहले समूह में हैं. दूसरे ग्रुप के विलंब करने से यह सच नहीं बदलेगा.

जेल में ही हो गई मौत

अमेरिका की राजनीति में एपस्टीन का मामला बार-बार उठता रहा है. जुलाई 2006 में एपस्टीन को गिरफ्तार किया गया लेकिन सिर्फ 3 हजार डॉलर के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर FBI को एपस्टीन के गुनाहों के सबूत मिले. ज्यूरी के सामने एपस्टीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसे डेढ़ साल की कैद की सजा सुनाई गई. सजा काटने के बाद भी एपस्टीन नहीं सुधरा. इसी के बाद साल 2019 में एफबीआई में फिर से एपस्टीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ. वो एक बार फिर से जेल गया और जेल में ही उसकी रहस्यमय मौत हो गई.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.