जहां बांग्लादेश के नामी कवि की कब्र, वहीं दफनाए जाएंगे उस्मान हादी
TV9 Bharatvarsh December 20, 2025 02:43 PM

बांग्लादेश में चुनाव के पहले एक बार फिर से तनाव भरा माहौल है. यहां के कई शहरों से आगजनी, हिंसा की तस्वीरें सामने आईं. इसी बीच शुक्रवार को पॉलिटिकल एक्टिविस्ट उस्मान हादी का पार्थिव शरीर राजधानी ढाका में पहुंचा. शनिवार को उन्हें बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम के बगल में दफनाया जाएगा.

उस्मान हादी जुलाई महीने आंदोलन के नेता थे. ये पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चले आंदोलन का अहम चेहरा थे. इनकी मौत के बाद से पूरे बांग्लादेश में भारत के राजनायिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.यहां पर भारत के 4 राजनायिक ठिकानों को बंद कर दिया गया है.

6 दिन बाद पहुंचा शव

पॉलिटिकल एक्टिविस्ट उस्मान हादी की मौत सिंगापुर में गोली लगने की वजह से हो गई. तकरीबन 6 दिन बाद उनका शव ढाका पहुंचा. कट्टरपंथी समूह के नेता की मौत के बाद ढाका में विरोध प्रदर्शन को लेकर
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम टेलीविज़न पर दिए गए संबोधन में उस्मान की मौत की पुष्टि की थी. उसके बाद से ही देश के कई हिस्सों में तोड़-फोड़ और हिंसा शुरू हो गई. भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर भी पत्थरबाजी की गई.

सुरक्षाबलों की तैनाती

उस्मान जिस संगठन के प्रवक्ता थे. वो संगठन इंकलाब मंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि परिवार की इच्छा के अनुसार, हादी को राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाने और कल जुहर की नमाज़ के बाद मानिक मिया एवेन्यू में उनकी जनाज़े की नमाज़ पढ़ने का फैसला लिया गया है. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे ढाका में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों को तैनात किया है.

ढाका में हादी का शव पहुंचने पर, इंकलाब मंच ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे मंच के अलावा किसी और सोर्स से मिलने वाले किसी भी ‘निर्देश या उकसावे’ पर ध्यान न दें.संगठन ने कहा कि इंकलाब मंच शहीद उस्मान हादी के साथ ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल मस्जिद आएगा. छात्र और आम जनता सड़कों पर उतरेंगे और न्याय की मांग करते हुए नारे लगाते रहेंगे. इसमें कहा गया है कि इंकलाब मंच के अलावा किसी और के किसी भी निर्देश या उकसावे पर ध्यान न दें. यह भी कहा कि जल्द ही एक ‘अहम कार्यक्रम’ की घोषणा की जाएगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.