इंटरनेट डेस्क। अगस्त 2023 से ही विभिन्न मामलों में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज एक और बड़ा झटका लगा है। अब भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को करारा झटका लगा है। खबरों के अनुसार, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) की विशेष अदालत ने तोशाखाना-II भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम इमरान और उनमी पत्नी बुशरा बीवी को दोषी मानते हुए 17-17 साल की कठोर जेल की सजा सुनाई है।
खबरों के अनुसार, साल 2021 से जुड़े मामले में दोनों को सजा मिली है। ये मामला सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस द्वारा इमरान खान को एक बेहद कीमती बुल्गारी ज्वेलरी सेट गिफ्ट दिए जाने से जुड़ा है। इस गहनों की वास्तविक कीमत 7 करोड़ 15 लाख पाकिस्तानी रुपए से अधिक होने के बावजूद इन्हें केवल 58 लाख रुपए में खरीदकर नियमों का उल्लंघन किया गया।
न्यायालय ने इस सरकारी विश्वास के साथ धोखाधड़ी और भ्रष्ट आचरण करार देते हुए ये सजा सुनाई है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की कानूनी टीम ने तोशाखाना-II मामले के इस फैसले को भी हाईकोर्ट में चुनौती देने के संकेत दिए हैं।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें