पीयूष मिश्रा की तरह दिखते हैं जीशान अय्यूब! एक्टर ने बताई क्या है सच्चाई
TV9 Bharatvarsh December 20, 2025 08:42 PM

Mohammed Zeeshan Ayyub: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. वो अपने हर किरदार को बखूबी से निभाते हैं. 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ में उन्होंने धनुष के दोस्त मुरारी गुप्ता का किरदार निभाया था. दर्शकों को उनका ये किरदार बहुत ही पसंद आया था. लेकिन फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उनकी तुलना होनी शुरू हो गई. दरअसल कुछ लोगों को उनकी शक्ल और आवाज बिल्कुल पीयूष मिश्रा की तरह लगती है. ऐसे में कुछ वाक्ये ऐसे भी हुए जब लोग फिल्म देखते ही पीयूष मिश्रा को फोन करने लगे.

एक पॉडकास्ट के दौरान मोहम्मद जीशान अय्यूब ने बताया रांझणा’ फिल्म के हिट होने के बाद लोग पीयूष मिश्रा को फोन कर बधाई देने लगे. लोग उनसे कहते कि “आपके बेटे ने ‘रांझणा’ फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया है.” इसके बाद पीयूष मिश्रा ने जीशान को फोन करके इस बात के बारे में बताया था.

क्या कहते हैं जीशान अय्यूब?

जीशान अय्यूब ने बताया कि पीयूष मिश्रा और उनके बीच काफी सिमिलैरिटी है. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हेंभी उनकी फोटो देख के लगता है कि यह तो उनकी हीफोटो है. इसके साथ ही आवाज भी कहीं न कहीं एक जैसी लगती है. उन्होंने कहा कि “खासकर जब मैंबहुत तेज बोलता हूं तो बिल्कुल ही पीयूष मिश्रा जैसी आवाज निकल जाती है.”

ये भी पढ़ें: शराब की लत से जीवन तक का सफर, पीयूष मिश्रा ने खुद बयां किया अपना दर्द

जीशान अयूब का वर्कफ्रंट

जीशान अयूब ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने ‘रांझणा‘, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स‘, ‘आर्टिकल15′, ‘रईस‘, ‘ट्यूबलाइट‘ बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग की है. ‘तांडव‘, ‘रंगबाज‘ और ‘ब्लडी ब्रदर्स‘ जैसी वेब सीरीज में भी उन्होंने दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. उन्होंने 2008 में ‘क्योंकि… जीना इसी का नाम है’ टीवी सीरियल भी किया था. हाल ही में वो सोनी लिव की वेब सीरिज ‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब‘ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी‘ में भी नजर आए.

ये भी पढ़ें: इन 5 फिल्मों का खेल तमाम करेगी धुरंधर, 15 दिन में कितने कमाए?

पीयूष मिश्रा की फेमस फिल्में

पीयूष मिश्रा फेमस एक्टर, गायक, गीतकार, लेखक और संगीतकार हैं. सिनेमा और रंगमंच पर उनके काम की छाप नजर आती है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘, ‘गुलाल‘ और ‘मकबूल‘ जैसी फिल्मों और ‘आरंभ है प्रचंड‘ जैसे गीतों से उन्हेंएक अलग पहचान मिली. दर्शकों को उनके गीत, एक्टिंग और शायरी बहुत ही पसंद आती हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.