दुनिया में स्टंटबाजों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक स्टंटबाज भरे पड़े हैं, जो ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट भी दिखाते हैं कि लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आमतौर पर खतरनाक स्टंट देखकर लोग कांप जाते हैं, लेकिन उन स्टंटबाजों को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो तो सड़कों पर धड़ल्ले से स्टंट करते चले जाते हैं और इस चक्कर में कई बार गंभीर हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन गनीमत रहती है कि इसमें स्टंटबाज किसी हादसे का शिकार नहीं होते, लेकिन उनका स्टंट इतना खतरनाक होता है कि देखकर लोग भड़क जाते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाईवे पर आगे-आगे ट्रक चल रहा है और पीछे एक बाइक सवार लड़का लहरिया कट मारकर स्टंट दिखा रहा है. ट्रक और बाइक के बीच की दूरी इतनी कम थी कि जरा सी चूक मौत को दावत दे सकती थी, लेकिन बाइक सवार को कोई फर्क नहीं पड़ता और सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ और उसके पीछे चल रहे तीन और बाइक सवारों को भी कोई फर्क नहीं पड़ता. वो तो रोड पर बाइक लहराने में बिजी थे. हालांकि ऐसे स्टंट अक्सर जानलेवा ही साबित होते हैं. इसलिए रोड पर ऐसे स्टंट करने से पहले 10 बार सोचना चाहिए.
लड़कों का स्टंट देख भड़क गए लोगइस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @1VaishaliMishra नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सड़क दुर्घटना में बाइक सवार लड़के की मृत्यु हो जाए तो पुलिस ट्रक ड्राइवर को जेल भेज देती है, लेकिन इस बार ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड किया’.
महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने गुस्से में कहा कि ‘इन्हीं हरकतों की वजह से ये ट्रक के नीचे दबे हुए पाए जाते हैं’, तो किसी ने कहा कि ‘ऐसे लोगों को हम लोग धरती के बोझ कहते हैं’. इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी उनके इस स्टंट की जमकर आलोचना की है.
यहां देखें वायरल वीडियोसड़क दुर्घटना में बाईक सवार लड़के की मृत्यु हो जाए तो पुलिस ट्रक ड्राईवर को जेल भेज देती है।
लेकिन इस बार ड्राईवर ने विडियो रिकॉर्ड किया। pic.twitter.com/tMLOwx4fjk
— Vaishali Mishra (@1VaishaliMishra)
ये भी पढ़ें: दुल्हन की एंट्री तो ठीक थी, पर कैमरामैन के धमाके ने लूट ली महफिल! देखें ये वायरल वीडियो