Avatar Fire And Ash: ऑस्कर विनर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार फैंस को काफी लंबे वक्त से था. इस फिल्म को तकनीक और प्रेजेंटेशन के मामले में हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक के तौर पर जाना जाता है. ‘फायर एंड ऐश’ से भी लोगों को यही उम्मीद थी. कमाई के मामले में कैमरून की फिल्म सभी से आगे निकलती दिखाई दे रही है.
अवतार फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो पहली फिल्म ‘अवतार’ साल 2009 में आई थी, वहीं दूसरी तरफ इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने में 13 साल का वक्त लगा और ये फिल्म साल 2022 में आई. मगर मेकर्स ने तीसरे पार्ट को लाने में ज्यादा देर नहीं लगाई और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’को 2025 के दिसंबर महीने में रिलीज कर दिया गया. आइए जानते हैं कि ये फिल्म दुनियाभर में क्या करिश्मा कर रही है.
अब तक कितनी की कमाई?वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्राइडे को अपनी रिलीज के पहले दिन ही इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 896 करोड़ रुपये की शुरुआती ऑपनिंग की थी. वहीं तीन दिनों में फिल्म 100.4 मिलियन डॉलर यानी 899 करोड़ रुपये के मार्क तक जा पहुंची है. क्रिसमस, थैंक्स गिविंग और न्यू ईयर का वक्त है और ऐसे में इस वक्त सारी दुनिया में छुट्टियों का दौर चल रहा है. कल से क्रिसमस वीक भी शुरू हो जाएगा ऐसे में, सिनेमा पंडितों की मानी जाए तो फिल्म जल्द ही 340 मिलियन डॉलर से 350 मिलियन डॉलर (3,045 करोड़ से 3,135 करोड़) तक की कमाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Avatar 3 Box Office Collection: 24 साल पहले जैसा असर नहीं, सेकंड पार्ट से भी कम कलेक्शन, धुरंधर की आंधी से बिगड़ा अवतार 3 का गेम टॉप 10 देशों में ये है हालवैराइटी की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार की तीसरी किश्त ने हॉन्ग-कॉन्ग छोड़कर पूरी दुनिया में अपनी रिलीज के बाद से ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और इटली में अपनी हाईएस्ट ओपनिंग देखी है. इसके बाद यूके, स्पेन और इंडिया में भी ये सिलसिला जारी है. दुनिया के टॉप 10 मार्केट्स की बात की जाए तो चाइना में 17.2 मिलियन (1.72 करोड़ रुपये), फ्रांस में 8.7 मिलियन (87 लाख रुपये), जर्मनी में 8.3 मिलियन (83 लाख रुपये), कोरिया 5.4 मिलियन (54 लाख रुपये), मेक्सिको में 4.4 मिलियन (44 लाख रुपये), यूके में 4.1 मिलियन (41 लाख रुपये), इटली में 3.5 मिलियन (35 लाख रुपये), इंडोनेशिया में 2.8 मिलियन (28 लाख रुपये) और ब्राजील में 2.5 मिलियन (25 लाख रुपये) की कमाई की है.