आलिया भट्ट भी वेलवेट साड़ी में जलवा बिखेर चुकी हैं. इस तस्वीर में उन्हें ब्लैक वेलवेट साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और पल्लू पर की गई डिटेलिंग उनके लुक को क्लासिक टच देती है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है, लेकिन रेड लिपस्टिक उसे हाईलाइट करती है. स्लीक हेयरस्टाइल और पर्ल ज्वेलरी उनकी लुक को और भी एलिगेंट और रॉयल बना रही है.
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का फैशन 50 प्लस में भी बेहतरीन है. रेड कलर की वेलवेट साड़ी में उनका लुक रॉयल है. साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क, हैवी पल्लू और बॉटम में पिंक टिश्यू फैब्रिक के साथ एम्ब्रॉयडरी सी कई गी डिटेलिंग उनके लुक में हाई फैशन टच को एड करते हैं. फ्री स्टाइल ड्रेप एलिगेंट बन, सॉफ्ट मेकअप और डायमंड ज्वेलरी उनके ग्रेस, टाइमलेस ब्यूटी को शानदार तरीके से हाई लाइट कर रहे हैं.
टीवी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के एथनिक लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थकते हैं. वेलवेट साड़ी में उनका ये लुक क्लासिक चार्म को दिखाता है. साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है और कर्व हेमलाइन है. साथ में मैचिंग ब्लाउज और भारी ज्वेलरी लुक को मैग्नीफिसेंट बनाती है. लुक को कंप्लीट करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स हेयर स्टाइल, सटल मेकअप के साथ उन्होंने मल्टीकलर स्टोन की ज्वेलरी वियर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी एवरग्रीन ब्यूटी और कमाल के फैशन के लिए जाना जाता है. वेलवेट साड़ी में उनका लुक एलीगेंट और क्लासी है. साड़ी के पल्लू में फ्लोरल, मोफिट लीफ पैटर्न दिया गया है और बॉटम में टिश्यू सिल्क फैब्रिक है. एक्ट्रेस ने साथ में फुल स्लीव ब्लाउज और पोटली बैग कैरी किया है. मिनिमम ज्वेलरी, ग्लैम मेकअप और सॉफ्ट वेव्स ओपन हेयर इस स्टाइल को रॉयल और टाइमलेस स्टाइलिश बनाते हैं. (Image:Torani India)