द क्रिएटिव कॉर्नर में डांस का बॉस प्रतियोगिता और क्रिसमस समारोह आयोजित
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 01:44 AM

रांची, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) . डेला टोली, कोकर स्थित द क्रिएटिव कॉर्नर की ओर से sunday को एक दो-भागीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के तहत पहले डांस का बॉस नृत्य प्रतियोगिता उसके बाद क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया इसने पूरे वातावरण को उत्साह और उत्सव की भावना से भर दिया.

कार्यक्रम के प्रथम चरण में जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने भाव-भंगिमा और ऊर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सीनियर वर्ग में लकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रीजीत पाल उपविजेता रहे. जूनियर वर्ग में आश्विन कुजूर ने प्रथम पुरस्कार जीता, स्मृति कुजूर प्रथम उपविजेता एवं त्रिशा डे द्वितीय उपविजेता रहीं. निर्णायक मंडल के रूप में मयंक बिम्मी और रूमझुम मुखर्जी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनकी मेहनत और रचनात्मकता की प्रशंसा की.

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां, क्रिसमस कैरोल, तथा प्रकाश और छाया प्रभाव के साथ यीशु के जन्म पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई.

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण से किया गया.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.