GRAP-4 की पाबंदियां भी बेअसर! प्रदूषण से बिगड़ रहे हालात… पूरी दिल्ली रेड जोन में, AQI 400 पार
TV9 Bharatvarsh December 22, 2025 01:42 PM

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और दिन-ब-दिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली में GRAP-4की पाबंदियां लागू की गई हैं, लेकिन इनका असर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है और हवा जहरीली बनी हुई है. आज भी दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं.

समीर ऐप के मुताबिक इनमें सोमवार 6 बजे आनंद विहार का AQI 402, बवाना का 408, मुंडका का 400, नरेला का 418 और रोहिणी इलाके में 400 दर्ज किया गया है. इन इलाकों में हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे सांस से जुड़ी समस्याओं, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी दिक्कतों का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

कई इलाकों में AQI 300-400 के बीच

वहीं दिल्ली का ओवरऑल AQI 366 दर्ज किया गया. AQI मॉनिटरिंग स्टेशनों पर सुबह 6 बजे ज्यादातर इलाकों में 300 से 400 के बीच AQI दर्ज किया गया है, जहां की हवा में घुला जहर लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है. इसके अलावा नोएडा का AQI 352, गाजियाबाद का AQI 348 और गुरुग्राम का AQI 325 दर्ज किया गया. ये तीनों इलाके भी रेड जोन में हैं.

एरिया AQI लेवल
अलीपुर 392
अशोक विहार 390
आया नगर 303
बुराड़ी क्रॉसिंग 340
मथुरा रोड 325
डॉ. कर्णी सिंह 358
DTU 398
द्वारका सेक्टर-8 386
IGI एयरपोर्ट 314
दिलशाद गार्डन 324
ITO 369
जहांगीरपुरी 400
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 362
लोधी रोड 336
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 353
नेहरू नगर 393
नॉर्थ कैंपस 352
ओखला 385
पंजाबी बाग 377
RK पुरम 377
शादीपुर 306
सीरीफोर्ट 390
विवेक विहार 389
वजीरपुर 403
पटपड़गंज 359

दिल्ली पर छाई प्रदूषण की घनी चादर से राजधानी की रफ्तार धीमी हो गई. धुंध और स्मॉग के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसका असर आम लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही पर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह और शाम के समय हालात और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं. दूर से दिखाई देने वाली इमारतें और स्मारक अब मुश्किल से नजर आ रहे हैं.

ऐसे में राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. इसके तहत बीएस-6 मानकों से नीचे की गाड़ियों के दिल्ली में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा निर्माण कार्यों पर रोक, औद्योगिक गतिविधियों पर नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.

दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट

दिल्ली के मौमस की बात करें तो राजधानी में सर्दी भी लगातार बढ़ रही है. दो दिन से दिल्ली में ठंड का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यहां देखें अपने शहर का AQI

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.