Shubman Gill: इन 3 लोगों की वजह से निकाले गए शुभमन गिल? बाहर होते ही खुश हो गया टीम इंडिया का ये दिग्गज
Sanjeev Kumar December 22, 2025 08:26 PM

Shubman Gill T20 WC 2026: शुभमन गिल को हैरतअंगेज तरीके से टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ड्रॉप कर दिया. गिल को एशिया कप से ठीक पहले उपकप्तान बनाया गया था और अब ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से ही बाहर हो गया है. शुभमन गिल के बाहर होने से भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और ओपनर के. श्रीकांत बेहद खुश हैं. श्रीकांत ने कहा कि शुभमन गिल को बाहर करने का फैसला बिल्कुल सही है और वो नए चयनकर्ताओं को इसकी बधाई देना चाहेंगे. श्रीकांत पहले भी शुभमन गिल को ओवररेटेड बल्लेबाज बता चुके हैं. हालांकि इस बीच शुभमन गिल को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने के पीछे गौतम गंभीर-अजीत अगरकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के 3 चयनकर्ता हैं.

शुभमन गिल के खिलाफ थे 3 सेलेक्टर?

रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर करने के पीछे तीन चयनकर्ता हैं. दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल के सेलेक्शन के मुद्दे पर सेलेक्शन कमेटी दो भागों में बंट गई थी. तीन चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल के सेलेक्शन को लेकर विरोध किया वहीं अजीत अगरकर और गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम में चाहते थे. बता दें पांच सदस्यों की चयन समिति में से तीन सेलेक्टर्स अगर किसी खिलाड़ी के सेलेक्शन को लेकर सहमत ना हों तो उसका सेलेक्शन नहीं होता है.

क्या आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा ने किया विरोध?

बता दें प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह हाल ही में टीम इंडिया के चयनकर्ता बने हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभमन गिल को बाहर करने के फैसले के लिए सलाम कर रहे हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये फैसला इन दोनों ने ही लिया है.

शुभमन गिल अब कहां खेलेंगे?

शुभमन गिल फिलहाल पंजाब की टीम में शामिल किए गए हैं. ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलता नजर आएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल नजर आएंगे. गिल को जल्द से जल्द सफेद बॉल से फॉर्म पकड़नी होगी क्योंकि अगर वो ऐसे ही फेल होते रहे तो फिर वनडे फॉर्मेट में भी उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.