महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती पर ज्वाला देवी में मनाया गया गणित दिवस
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 10:44 PM

Prayagraj, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में Monday को विद्यालय के विशाल सभागार में श्रीनिवास रामानुजम जयन्ती पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ उनकी प्रतिमा के सम्मुख विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गणित प्रमुख द्वारा दीपार्चन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ. विद्यालय के गणित प्रमुख आचार्य विनोद मिश्र ने रामानुजम के जीवन वृत्त पर वृहद प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि उन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी उन्होने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. गणित के क्षेत्र में उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रयोग किये जो आज भी उपयोग किये जाते हैं.

गणित के आचार्य रत्नेश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्या भारती द्वारा प्रतिवर्ष ज्ञान-विज्ञान मेले में वैदिक गणित के रुप में प्रश्नमंच एवं गणित प्रदर्श का आयोजन संकुल, प्रान्त, क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है,जिसमें भैया बहनें प्रतिभाग कर अपनी मेधा का प्रदर्शन करते हैं. विद्या भारती से सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों में प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को गणित दिवस मनाया जाता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमें रामानुजम की जयन्ती के अवसर पर उनके द्वारा गणित विषय पर किये गये विभिन्न नित्य नूतन अविष्कार एवं सिद्धान्तों को आत्मसात् करना चाहिए तथा उसे गणित विषय में प्रयोग करना चाहिए.

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.