अब मोबाइल से करें पानी की मोटरˈ ON/OFF, टंकी ओवरफ्लो की चिंता खत्म
Himachali Khabar Hindi December 23, 2025 12:43 AM

अगर आप भी टंकी के ओवरफ्लो होने से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब एक नई तकनीक आई है, जिससे आप अपने फोन से ही पानी की मोटर को चालू और बंद कर सकते हैं. इससे न तो पानी बर्बाद होगा और न ही बिजली का बिल बढ़ेगा.

अक्सर कई लोग पानी की मोटर चलाकर भूल जाते है, टंकी भरने के बाद उसका पानी बहता रहता है, जिससे पानी और बिजली बर्बाद होती है. इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी ने एक खास डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस को स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर कहते हैं. ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। यह  मोटर और पानी की टंकी को आपस में जोड़ता है. इसे आप अपने मोबाइल ऐप से भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

ऐसे काम करेगा यह डिवाइस

इस डिवाइस को लगाने से आपको पता चल जाएगा कि टंकी में कितना पानी है. आप जब चाहे मोटर को ON/OFF कर सकते हैं. टंकी फूल भर जाने पर आपके फोन में एक अलर्ट आ जायेगा. ऐसा करने से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि मोटर भी ओवरलोड होने से बच जाएगी. कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस का नाम ‘फ्लोसेंसो’ है. इसे टंकी के ढक्कन पर लगाया जाता है और एक तार से मोटर से जोड़ दिया जाता है. इसका एक ऐप भी है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप अपने फोन पर आसानी से देख सकते हैं कि टंकी में कितना पानी है.

Smart Motor Control की कीमत

इस डिवाइस की कीमत लगभग 7,500 रुपए है. इसे लगाने के लिए आपको किसी क्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप खुद ही इसे अपनी टंकी में लगा सकते है. यदि आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते है तो सिर्फ ऑनलाइन Flosenso टाइप करें और यह प्रोडक्ट आपको आसानी से मिल जाएगा.

डिवाइस के फायदे

इस डिवाइस को लगाने से बिजली और पानी की बचत होगी. टंकी भरने के बाद यह डिवाइस मोटर को खुद बंद कर लेगा, जिस वजह से पानी बर्बाद नही होगा. कंपनी का दावा है कि आप कहीं भी हों—चाहे घर पर, शहर में या विदेश में—आप अपने मोबाइल से ही मोटर को चालू या बंद कर सकते हैं. जब इसे भारत मंडपम में वॉटर एक्सपो में दिखाया गया, तो लोगों ने इसकी बहुत तारीफ की.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.