WTC Points Table: How will India reach the final? पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर से टॉप-2 में पहुंचने के लिए करना हो कुछ ऐसा
Sanjeev Kumar December 23, 2025 04:24 AM

How will India reach the WTC final? (Photo- PTI)

WTC final scenarios of Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के फाइनल की रेस टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो गई है. हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैच हराकर न्यूजीलैंड की टीम टॉप-2 में पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीका ने भी तीसरे नंबर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. But the condition of Team India is much worse this time.

Team India's performance in the year 2025

टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस बार वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भी पिछड़ी हुई नजर आई. भारतीय टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले, इनमें से वह सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. Apart from this, one match was a draw. जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में उसके 52 अंक हैं और पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) भी 48.15 ही है. Not only this, it is in sixth place among 9 teams. ऐसे में टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है.

How will India reach the WTC final?

Which teams will compete with now?

ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को उसी के घर पर 2-0 से हराना होगा. At the same time, there will have to be a 1-1 draw against New Zealand. ताकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 में से 4 जीत के साथ टीम इंडिया कम से कम 7 जीत हासिल कर सके. टीम इंडिया अगर ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वह एक बार फिर फाइनल खेलती हुई नजर आ सकती है. भारतीय टीम ने अभी तक 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.