एनसीपी विधायक माणिक राव कोकाटे के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई राेक
Udaipur Kiran Hindi December 23, 2025 10:42 AM

New Delhi, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) . उच्चतम न्यायालय ने फर्जीवाड़े के एक मामले में दोषी ठहराये गए एनसीपी (अजीत पवार गुट) के विधायक माणिक राव कोकाटे को लेकर ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने यह आदेश दिया.

उच्चतम न्यायालय के इस आदेश से कोकाटे की विधायकी बच जाएगी. हालांकि वे किसी लाभ के पद पर नहीं रहेंगे. इसके पहले बांबे उच्च न्यायालय ने कोकाटे की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में कोकाटे को दो साल की कैद की सजा सुनाई थी. ट्रायल कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद कोकाटे ने मंत्री पद छोड़ दिया था.

कोकाटे को नासिक के ट्रायल कोर्ट ने फरवरी में तीन दशक पुराने फ्लैट आवंटन के एक मामले में दाे साल की कैद की सजा सुनाई थी. जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के तहत अगर किसी भी विधायक या सांसद को दो या दो साल से ज्यादा की सजा होती है तो उसे सजा सुनाए जाने के साथ ही अयोग्य करार दिया जाता है.

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.